R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Vivo Y28e Vivo Y28s Price in India starts Rs 10999 launched 5000mah battery 5g sale flipkart offers

Vivo ने भारत में दो नए बजट स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च किए हैं। इनका नाम है- Vivo Y28e और Vivo Y28s। दोनों बजट स्‍मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। इनमें 6.56 इंच का एचडी प्‍लस एलसीडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है। डिस्‍प्‍ले में 90 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। पीक ब्राइटनैस 840 निट्स है। इनमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6100+ 5G प्रोसेसर इस्‍तेमाल हुआ है और अधिकतम रैम 8 जीबी तक है। नए वीवो स्‍मार्टफोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर रन करते हैं। इनमें 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है और 15 वॉट चार्जिंग का सपोर्ट है। 

दोनों फोन्‍स में एक फर्क साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर का है। Y28s में यह मौजूद है, जबकि Y28s में नहीं मिलता। इसके अलावा कैमरों का भी फर्क है, जो हम आपको आगे बताएंगे। पहले जानते हैं प्राइसिंग। 
 

Vivo Y28e, Vivo Y28s Price in India 

Vivo Y28e को विंटेज रेड और ब्रीज ग्रीन कलर्स में लाया गया है। शुरुआती कीमत 4GB+64GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये है। 4GB+128GB वेरिएंट 11,999 रुपये का है। Vivo Y28s को विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल कलर में लाया गया है। इसकी कीमत 4GB+128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये है। 6GB+128GB मॉडल के दाम 15,499 रुपये हैं और 8GB+128GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है।
दाेनों ही फोन्‍स को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्‍टोर के अलावा पार्टनर रिटेल स्‍टोर्स से लिया जा सकता है। 
 

Vivo Y28s, Y28e 5G Specifications

Vivo Y28s और Y28e 5G में 6.56 इंच का (1612 × 720 पिक्‍सल्‍स) HD+ LCD डिस्‍प्‍ले है। यह 90Hz का रिफ्रेश रेट और 840 निट्स की पीक ब्राइटनैस ऑफर करता है। दोनों फोन्‍स में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4 जीबी से लेकर 8 जीबी तक है। इंटरनल स्‍टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

Vivo Y28s और Y28e 5G रन करते हैं एंड्रॉयड 14 ओएस पर, जिस पर फनटच ओएस 14 की लेयर है। इन फोन्‍स में बड़ा फर्क है मेन रियर कैमरा का। Vivo Y28s में 50MP का Sony IMX852 सेंसर है। सेकंडरी कैमरा 2 एमपी का है, जबकि फ्रंट में 8 एमपी का कैमरा दिया गया है। Y28e  में 13 एमपी का मेन रियर कैमरा है। उसके साथ 2 एमपी का सेकंडरी सेंसर है, जबकि फ्रंट में 5एमपी का कैमरा दिया गया है। 

ये फोन आईपी64 रेटिंग के साथ आते हैं यानी पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचे रह सकते हैं। 5000 एमएएच की बैटरी इनमें हैं और वजन करीब 185 ग्राम है। 
 

Related Articles

Back to top button