OnePlus Ace 4 OnePlus 13 expected 6500mAh battery company works
DCS के अनुसार, ओगा ग्रुप 6,500mAh बैटरी के साथ फोन लॉन्च करेगा। फिलहाल कंपनी प्रोटोटाइपों को इस बैटरी के साथ टेस्ट कर रही है। डीसीएस का कहना है कि भविष्य में वनप्लस पहला हो सकता है, जिसके फोन में 6500 एमएएच बैटरी देखने को मिले।
गिजमोचाइना के अनुसार, DCS के वीबो पोस्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि अगले साल तक आने वाले दो नए वनप्लस स्मार्टफोन में 1.5K और 2K रेजॉलूशन वाला माइक्रो-कर्व्ड फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। ये वनप्लस ऐस 4 और वनप्लस 13 हो सकते हैं। इनकी बैटरी कैपिसिटी 6000 एमएएच से ज्यादा हो सकती है।
OnePlus 13 में क्वॉलकॉम का सबसे तेज स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वनप्लस ऐस 4 को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से पैक किया जा सकता है। OnePlus Ace 4 Pro वो डिवाइस हो सकती है, जिसमें 6500 एमएएच की बैटरी दी जाए। हालांकि इसकी लॉन्च डेट अगले साल अनुमानित है।
यह सब सिर्फ अनुमानों और लीक्स पर आधारित है। पुख्ता इन्फर्मेशन कुछ वक्त बाद सामने आ सकती है। तब तक इसे सिर्फ कयास समझा जाना चाहिए।