R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

OnePlus Nord 4 5G Official Poster Reveals Design Know Everything

OnePlus समर लॉन्च इवेंट 16 जुलाई को आयोजित होने वाला है। हालांकि ब्रांड ने अभी तक आगामी डिवाइसेज के नाम का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि Nord 4 5G स्मार्टफोन के साथ TWS इयरफोन और एक स्मार्टवॉच इस इवेंट में लॉन्च हो सकती है। हाल ही में एक लीक में OnePlus Nord 4 का स्कीमेटिक डिजाइन सामने आया था। अब आगामी स्मार्टफोन का एक ऑफिशियल दिखने वाला पोस्टर लीक हो गया है जिससे इसके लुक का पता चल रहा है। आइए OnePlus Nord 4 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus Nord 4 5G Design

OnePlus क्लब ने एक्स पर आगामी OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन का एक पोस्टर शेयर किया है। स्मार्टफोन फ्लैट फ्रेम के साथ नजर आया है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाईं ओर नजर आ रहे हैं जबकि अलर्ट स्लाइडर बाईं ओर स्थित है। बैक पैनल की बात करें तो OnePlus बीते साल के OnePlus Nord 3 पर वर्टिकल कैमरा सेटअप से अलग लग रहा है। इसके अलावा ब्रांड Nord 4 5G को Nord CE 4 5G और 4 Lite 5G से अलग करेगा। आगामी स्मार्टफोन में दो वर्टिकल सेट किए गए कैमरा रिंग और दाएं कॉर्नर के करीब एक एलईडी फ्लैश होगा। 

OnePlus Nord 4 5G में ड्यूल-टोन बैक पैनल होगा। कैमरा सेंसर के नीचे के ग्लोसी फिनिश है जबकि बाकी पैनल पर मेटल फिनिश मिलने की उम्मीद है। डिजाइन काफी हद तक Pixel स्मार्टफोन की शुरुआती जनरेशन जैसा मालूम पड़ता है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध होगा। सिल्वर वेरिएंट में शाइनी पार्ट के नीचे डायगनोल स्ट्रिप्स होती हैं। ब्रांड ने पहले ही सुझाव दिया है कि स्मार्टफोन में मेटल यूनिबॉडी होगी। Nord 4 5G के फ्रंट लुक का भी पता चला है, जिमें एक सेंट्रल-एलाइंग्ड पंच-होल कटआउट डिस्प्ले है जो बहुत स्लिम बेजेल्स से घिरी हुई है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button