OnePlus 13 May Get Powerful Battery of 6,000mAh, Launch in This Month, Samsung, Oppo, Vivo
टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) का दावा है कि OnePlus 13 में 6,000 mAh की बैटरी होगी। OnePlus 12 में 5,400 mAh की बैटरी थी। इससे पहले एक चाइनीज टिप्सटर ने भी कहा था कि OnePlus 13 में 6,000 mAh की बैटरी दी जाएगी। इस स्मार्टफोन की बैटरी 100 W वायर्ड और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। हाल ही में एक लीक में कहा गया था कि OnePlus 13 में 6.82 इंच LTPO BOE X2 माइक्रो क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का LYT-808 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ हो सकता है। पिछले महीने टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया था कि OnePlus 13 में 24 GB तक RAM हो सकता है। Realme, Xiaomi और Motorola जैसी स्मार्टफोन कंपनियों ने भी 24 GB के RAM के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। मेमोरी अधिक होने से AI बेस्ड फीचर्स और गेमिंग का परफॉर्मेंस बेहतर होता है। इससे गेमिंग के दौरान बैकग्राउंट में अधिक ऐप्स को ओपन रखा जा सकता है।
Asus ROG Phone 8, OnePlus Ace 3 Pro और Redmi K70 Extreme Edition के टॉप वेरिएंट्स में 24 GB का RAM और 1 TB तक की स्टोरेज है। हालांकि, इन स्मार्टफोन्स के 24 GB के RAM वाले वेरिएंट्स केवल चीन में उपलब्ध हैं। इंटरनेशनल मार्केट्स में इनके टॉप वेरिएंट्स को 16 GB के RAM तक सीमित रखा गया है। हाल ही में OnePlus की चाइनीज यूनिट के प्रेसिडेंट, Louis Lee ने OnePlus 13 का टीजर दिया था। इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इंटरनेशनल मार्केट्स में इसके बाद यह बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Display, Sensor, Processor, Market, Demand, Specifications, OnePlus, Social Media, Battery, Variants, Storage, Video, Prices