R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

iPhone SE 4 may have 48MP camera A18 chipset 6.1 inch OLED display launch date

Apple iPhone 16 सीरीज के लॉन्‍च के बाद  iPhone SE 4 की चर्चा शुरू हो गई है। इसे iPhone SE 2025 भी कहा जाता है। डि‍जिटाइम्‍स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल ने अपने फोन के लिए OLED डिस्‍प्‍ले को मंगवाना शुरू कर दिया है। 9to5Mac की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone SE 4 में 6.1 इंच का OLED 460ppi सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले हो सकता है, जो iPhone 14 में दिया गया था। हालांकि प्रोसेसर के तौर पर इसमें लेटेस्‍ट A18 चिपसेट लगाया जा सकता है जो नए आईफोन एसई को ऐपल इंटेलिजेंस की खूबियों से भर देगा।  

रिपोर्ट के अनुसार, iPhone SE 4 में 48 मेगापिक्‍सल का बैक कैमरा और 12 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। लेकिन अल्‍ट्रा वाइड कैमरा इस फोन में नहीं होगा। फोन के बैटरी क्षमता आईफोन 14 जितनी हो सकती है। हालांकि नए प्रोसेसर के साथ यह ज्‍यादा पावर एफ‍िशिएंट होगा, जिससे लोग लंबे वक्‍त तक डिवाइस को इस्‍तेमाल कर पाएंगे। 

अब तक सामने आई जानकारी से पता चलता है कि iPhone SE 4 में 6.1 इंच का (2532×1170 पिक्‍सल्‍स) OLED डिस्‍प्‍ले होगा। इसकी ब्राइटनैस 1200 निट्स तक होगी। डिस्‍प्‍ले में एचडीआर का सपोर्ट होगा और यह सिरेमिक शील्‍ड प्रोटेक्‍शन के साथ आएगा। 

iPhone SE 4 रन करेगा लेटेस्‍ट iOS 18 पर। इसमें डुअल सिम लगाने की सुविधा होगी, जिसमें एक ऑप्‍शन नैनो सिम के लिए होगा। आईपी68 रेटिंग इस फोन को मिलेगी, जिससे यह पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचा रहेगा। 

iPhone SE 4 को अगले साल लॉन्‍च किए जाने की उम्‍मीद है। यह फोन 48 मेगाक्पिसल के वाइड-एंगल कैमरा से पैक हो सकता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को भी सपोर्ट करेगा। फोन स‍िनेमैटिक मोड में 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। फेस आईडी समेत ऐपल के तमाम पॉपुलर फीचर नए आईफोन एसई में आने की उम्‍मीद है।
 

Related Articles

Back to top button