R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

Realme C61 may be launched with 6GB RAM spotted on Google Play Console

ऐसा लगता है कि रियलमी का नया बजट स्‍मार्टफोन Realme C61 जल्‍द मार्केट में लॉन्‍च हो सकता है। यह कई सर्टिफ‍िकेशन प्‍लेटफॉर्म्‍स जैसे- NBTC, BIS और FCC पर स्‍पॉट हो चुका है और अब गूगल प्‍ले कंसोल (Google Play Console) सर्टिफ‍िकेशन साइट पर भी इसे देखा गया है। यह Realme C51 के सक्‍सेसर के रूप में आ सकता है। कहा जाता है कि फोन में 6 जीबी रैम दी जाएगी और यूनिसॉक के प्रोसेसर से यह लैस होगा। आइए जानते हैं Realme C61 की सभी प्रमुख बातें। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, Realme C61 को मॉडल नंबर RMX3939 के साथ गूगल प्‍ले कंसोल पर देखा गया है। फोन के रेंडर्स पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि अपकमिंग रियलमी डिवाइस में पंच-होल कटआउट वाला डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा। यह एचडी प्‍लस रेजॉलूशन (720 x 1600) से लैस हो सकता है। 

फोन के बैक पैनल में ग्रेडिएंट डिजाइन मिल सकता है और रियर कैमरे दो रिंग में मौजूद होंगे। तीसरी रिंग एलईडी फ्लैश का काम करेगी। रिपोर्टों में कहा गया है कि Realme C61 का लुक मार्च में इंडोनेशिया में लॉन्‍च किए गए Realme C65 जैसा हो सकता है। 

गूगल प्ले कंसाेल लिस्टिंग से पता चला है कि Realme C61 में UniSoC का T612 प्रोसेसर होगा जिसके साथ माली G57 जीपीयू दिया जाएगा। डिवाइस को 6 जीबी रैम से पैक किया जा सकता है। साथ ही कई और वेरिएंट में भी इसे लाए जाने की उम्‍मीद है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस से पैक होकर आएगा। 

इससे पहले FCC सर्टिफ‍िकेशन से पता चला था कि Realme C61 में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह कई सारे कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस को सपोर्ट करेगी, लेकिन यह 5जी फोन नहीं होगा। डिवाइस का वजन 200 ग्राम से कम हो सकता है। मुमकिन है कि फोन को ग्‍लोबल मार्केट्स में लाया जाएगा तो यह भारत में भी उपलब्‍ध होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button