R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

Motorola Razr 50 Series to Launch on June 25 with 32MP Front Camera know Specifications

Motorola चीनी बाजार में 25 जून को अपनी नई Motorola Razr 50 सीरीज पेश करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें Motorola Razr 50 Ultra और Motorola Razr 50 शामिल होंगे। एक्स पर एक हाल ही में आए टीजर में ब्रांड ने यह भी पुष्टि की है कि इन फ्लिप स्मार्टफोन की ग्लोबल एंट्री भी 25 जून को होगी। यहां हम आपको Motorola Razr 50 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

Motorola Razr 50  Ultra Specifications

Motorola Razr 50 Ultra में 4 इंच की चौड़ी कवर OLED डिस्प्ले और 6.9 इंच इनर OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन 1272×1080 पिक्सल है। जबकि पुराने मॉडलों में LTPO AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया था। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8एस जनरेशन 3 प्रोसेसर पर चलेगा। इसमें 8GB से 18GB तक RAM ऑप्शन और 128GB से 1TB तक स्टोरेज मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 3800mAh की बैटरी दी जाएगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो Razr 50 Ultra के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमर और 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

Motorola Razr 50  Specifications

Motorola Razr 50 में 6.9 इंच की इनर OLED डिस्प्ले और 3.6 इंच की छोटी कवर OLED डिस्प्ले होगी। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7300एक्स प्रोसेसर से लैस होगा। कैमरा सेटअप के मामले में Motorola Razr 50 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसमें 4200mAh की बैटरी होगी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। बैटरी को लंबे समय तक इस्तेमाल और क्विक चार्जिंग के लिए डिजाइन किया गया है।

आपको बता दें कि Motorola ने बाद में भारत में Edge 50 Ultra लॉन्च करने का प्लान बनाया है। स्मार्टफोन को शुरुआत में यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया गया था, जिसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की  OLED डिस्प्ले थी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा सेटअप के मामले में इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 3x जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। इसमें 125W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी होगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button