ESA Hera Launch mission spacex falcon 9 rocket study Nasa Dart mission

रिपोर्टों के अनुसार, यूरोपीय स्पेस एजेंसी का ‘हेरा’ (Hera) स्पेसक्राफ्ट, पोस्ट इम्पैक्ट इवेल्यूशन के लिए डिमोर्फोस की ओर उड़ान भरेगा। ‘हेरा’ स्पेसक्राफ्ट यह पता लगाएगा कि स्पेसक्राफ्ट के साथ टक्कर के कारण डिमोर्फोस एस्टरॉयड पर क्या असर हुआ।
स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए ‘हेरा’ स्पेसक्राफ्ट और उसके दो क्यूबसेट मिलानी (Milani) और जुवेंतस (Juventas) को लॉन्च किया जाएगा। फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से यह लॉन्च किया जाना है। सबकुछ योजना के अनुसार हुआ तो ‘हेरा’ को डिमोर्फोस एस्टरॉयड तक पहुंचने में 2 साल लग जाएंगे। यह साल 2026 के आखिर में वहां पहुंच सकता है। स्पेसक्राफ्ट पता लगाएगा कि 2022 में हुई टक्कर से डिमोर्फोस में कितना बड़ा गड्ढा हुआ।
What is Dimorphos
डिमोर्फोस एक छोटा एस्टरॉयड उपग्रह है। इसे साल 2003 में खोजा गया था। यह डिडिमोस का एक चंद्रमा है।
DART मिशन से क्या हुआ था?
DART की टक्कर ने डिमोर्फोस की कक्षा को 11 घंटे 55 मिनट से 11 घंटे और 23 मिनट तक छोटा कर दिया था। नासा को उम्मीद थी कि टक्कर से डिमोर्फोस की गति में 10 मिनट तक का बदलाव हो सकता है और परिणाम उससे भी अच्छे आए थे। डिमोर्फोस की कक्षीय अवधि 32 मिनट तक तेज हो गई थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।



