Xiaomi Pad 7 series with OLED display including Pad 7 Ultra model Snapdragon chip leaked
Xiaomi Pad 7 टैबलेट सीरीज का लॉन्च चीन में जल्द हो सकता है। सीरीज में तीन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। Pad 7 Pro टैबलेट OLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है जो कि कंपनी का पहला ऐसे डिस्प्ले वाला टैबलेट होगा। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 या Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। चीन के जाने माने टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचू (via) (चाइनीज से अनुवादित) के अनुसार, प्रीमियम डिवाइस चाहने वाले यूजर्स के लिए कंपनी Xiaomi Pad 7 Ultra नाम से भी एक मॉडल सीरीज में शामिल कर सकती है।
रोचक बात यह भी है कि कंपनी अपनी किसी सीरीज में Ultra लेबल के साथ पहला टैबलेट लॉन्च करेगी। हालांकि टिप्स्टर ने इस टैबलेट के किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अगर यह वाकई Ultra डिवाइस के रूप में लॉन्च होता है तो संभावना बनती है कि इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट या फिर Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है। Snapdragon 8 Elite को अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है।
Xiaomi Pad 7 Ultra के लॉन्च के लिए शायद इंतजार करना पड़ सकता है। टिप्स्टर का कहना है कि शाओमी का गेमिंग टैबलेट, और Xiaomi Pad 7 Ultra दोनों ही अगले साल लॉन्च हो सकते हैं। जबकि Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro का लॉन्च Xiaomi 15 और 15 Pro फोन के साथ देखने को मिल सकता है। वहीं Pad 7 Ultra का लॉन्च Xiaomi 15 Ultra के साथ होने की संभावना है। Pad 7 Ultra के बारे में अभी तक बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है, लेकिन निचले टैबलेट मॉडल्स को लेकर कंपनी जल्द ही कोई घोषणा कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।