THOMSON NEWS
विविध ख़बरें

भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर, ब्लास्ट फर्नेस 6 फिर धधका

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण कार्यक्रम की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ब्लास्ट फर्नेस- 6 के स्टोव 18 व 20 की हीटिंग का कार्य, एक्सटेंसिव कैपिटल रिपेयर के बाद सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) तापस दासगुप्ता द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) मनोज कुमार और ब्लास्ट फर्नेस, आरईडी, पीएलईएम सहित विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति में स्टोव 18 और 20 के पुनः प्रज्ज्वलन के साथ ही स्टोव हीटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे इसके फर्नेस उत्पादन में शामिल होने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।

तापस दासगुप्ता ने बीएफ बिरादरी और मरम्मत कार्य में शामिल एजेंसियों को बधाई दी। 18 अगस्त, 2024 को एक्सटेंसिव कैपिटल रिपेयर के लिए बंद किए जाने के बाद, अब प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस-6 अपनी एक्सटेंसिव रिपेयर गतिविधि के पूरा होने के करीब है।

2024-25 एनुअल बिज़नेस प्लान (एबीपी) के लिए हॉट मेटल के उत्पादन लक्ष्यों को पूरा करने हेतु ब्लास्ट फर्नेस जल्द ही फिर से परिचालन में आने के लिए तैयार है।

The post भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर, ब्लास्ट फर्नेस 6 फिर धधका appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button