R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Spotify Premium Subscription at Rs 15 Per Month Limited Period Offer

अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो और ऑनलाइन गाने या पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। जी हां Spotify का मासिक सब्सक्रिप्शन इस वक्त काफी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आमतौर पर कंपनी का मासिक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 119 रुपये प्रति माह पर मिलता है, लेकिन खास ऑफर के तहत इसे सिर्फ 15 रुपये प्रति माह में खरीदा जा सकता है। आइए इसकी पूरी डिटेल्स जानते हैं।

क्या है Spotify का ऑफर

Spotify ने लिमिटेड पीरियड के तहत नया ऑफर निकाला है। इसमें महज 59 रुपये देकर यूजर्स चार महीने तक बिना किसी लिमिट के म्यूजिक सुन सकते हैं। इस हिसाब से प्रति माह 15 रुपये का खर्च पड़ता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर के पूरे होने के बाद हर महीने 119 रुपये का चार्ज देना होगा। हालांकि, यूजर्स इसे जब चाहे तब कैंसल कर सकते हैं।
 

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए लागू होगा, जिन्होंने पहले कभी भी प्रिमियम ट्राई नहीं किया है। इस पर नियम और शर्तें लागू हैं। यह ऑफर सिर्फ 13 अक्टूबर, 2024 तक ही जारी रहने वाला है तो इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द शुरुआत करनी होगी। इस प्लान का लाभ लेने के लिए आपको Spotify की ऐप पर जाना है और लॉगिन करके उस प्लान का चयन करना है और भुगतान करना है।

Spotify के अन्य म्यूजिक प्लान

Spotify Premium Mini: Spotify 29 रुपये में 1 हफ्ते के लिए 1 मोबाइल ओनली प्रीमियम प्लान प्रदान करता है। इस प्लान में एक डिवाइस पर ऑफलाइन 30 गाने तक सुने जा सकते हैं। वन टाइम पेमेंट वाले इस प्लान में बेसिक ऑडियो क्वालिटी मिलती है।

Spotify Premium Family: Spotify 179 रुपये में 2 महीने के लिए 6 प्रीमियम अकाउंट प्रदान करता है। यानि कि 6 फैमिली मेंबर्स इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं। सब्सक्राइब या वन टाइम पेमेंट वाले इस प्लान में बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिलती है।

Spotify Premium Duo: Spotify 149 रुपये में 2 महीने के लिए 2 प्रीमियम अकाउंट प्रदान करता है। यानी कि दो यूजर्स एक साथ म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। इस प्लान को कभी भी कैंसल किया जा सकता है। सब्सक्राइब या वन टाइम पेमेंट वाला यह प्लान कपल के लिए बेस्ट है।

Spotify Premium Student: Spotify 59 रुपये में 2 महीने के लिए 1 वेरिफाइड प्रीमियम अकाउंट प्रदान करता है। सिर्फ वैध स्टूडेंट्स को ही डिस्काउंट मिल सकता है। यानी कि सिर्फ 1 ही यूजर्स म्यूजिक का आनंद ले सकता है। इस प्लान को कभी भी कैंसल किया जा सकता है। सब्सक्राइब या वन टाइम पेमेंट वाला यह प्लान कपल के लिए बेस्ट है।

Related Articles

Back to top button