R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

OnePlus 13 custom soc performance well than iPhone 16 claim a employee

OnePlus 13 : बहुत सारे प्रीमियम स्‍मार्टफोन अगले दो-तीन महीनों में लॉन्‍च होने वाले हैं। यह सिलसिला शुरू होगा स्‍नैपड्रैगन समिट के बाद, जो 21 अक्‍टूबर को होगा। इस इवेंट में क्‍वॉलकॉम के नए प्रोसेसर स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 4 को लाया जा सकता है, जिसे स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट भी कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शाओमी, रेडमी के अलावा OnePlus 13 सीरीज में भी नया स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर मिलने की उम्‍मीद है। अब कंपनी के एक कर्मचारी कै ज़ुक्सुआन (Cai Zuxuan) के वीबो पोस्‍ट से पता चलता है कि नए वनप्‍लस में एनर्जी एफ‍िशिएंसी को लेकर कई इम्‍प्रूवमेंट्स होंगे। 

इंटरनल डेटा के हवाले से वनप्‍लस कर्मचारी का दावा है कि पावर एफ‍िशिएंसी के मामले में अपकमिंग वनप्‍लस में लगा कस्‍टम चिपसेट Apple के A18 Pro से भी बेहतर है। हालांकि इसका पब्लिक वर्जन, कस्‍टम चिपसेट से कम कुशल है। कहा जाता है कि स्‍नैपड्रैगन के अपकमिंग पावरफुल चिपसेट के दो वर्जन आ सकते हैं। इन्‍हें स्‍मार्टफोन्‍स मैन्‍युफैक्‍चरर की जरूरत के हिसाब से लगाया जा सकता है। 

अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो OnePlus 13 कर्व्‍ड 2K LTPO डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है। फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्‍टम मिलेगा और यह 50W की मैग्‍नेटिक वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा1 

बीते दिनों चीन के TAF सर्टिफिकेशन से पता चला था कि फोन में डुअल सैल बैटरी होगी जिसकी कैपिसिटी 5,840mAh की बताई गई है। यानी मोटे तौर पर कंपनी इस फोन को 6000mAh बैटरी के साथ प्रोमोट कर सकती है। यह इससे पहले आए OnePlus 12 फोन से 10% ज्यादा होगी। 

बैटरी क्षमता में इजाफा यह बता देता है कि फोन हैवी यूजर्स को भी ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। पिछले कुछ समय से OnePlus अपने फोन में बैटरी सेग्मेंट में खासा फोकस कर रही है। कंपनी फोन में बैटरी क्षमता को बढ़ाती जा रही है। OnePlus Ace 3 Pro को ही देखें तो यह फोन 6,100mAh बैटरी के साथ आता है। 

OnePlus 13 में 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग भी आने की संभावना है। Xiaomi 15, iQOO 13 जैसे अन्य फ्लैगशिप फोन्स के साथ OnePlus 13 का मुकाबला मार्केट में देखने को मिल सकता है। ये फोन भी नवंबर की शुरुआत के आसपास लॉन्च हो सकते हैं। 
 

Related Articles

Back to top button