R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

What is THAAD Defence System how it works america israel iran war update

THAAD Defence System : इस्राइल कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है। उसके पास दुनिया का सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्‍टम है। इसके बावजूद तमाम इलाकों से हो रहे हवाई हमले इस्राइल तक पहुंचकर उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब अमेरिका ने उसके सबसे एडवांस मिसाइल डिफेंस सिस्‍टमों में से एक, ‘टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस’ (THAAD) को इस्राइल में तैनात किया है। इसे थाड भी कहा जाता है। आइए जानते हैं, इस डिफेंस सिस्‍टम के बारे में। 
 

What is THAAD?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, थाड मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम को कम, मध्‍यम और इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों से बचने के लिए डिजाइन किया गया है। एक अकेला ऐसा अमेरिकी सिस्‍टम है, जो हमारे वायुमंडल के अंदर और बाहर से आने वाले खतरों का पता लगा सकता है। 
 

THAAD ही क्‍यों?

थाड मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की खूबी है कि यह बैलिस्टिक मिसाइल हमलों से रक्षा कर सकता है। अमेरिका हमेशा से इस्राइल के साथ खड़ा रहा है और अब उसने THAAD को इस्राइल में डिप्‍लॉय किया है। 
 

THAAD सिस्‍टम कैसे काम करता है? 

जैसाकि हमने बताया THAAD बैलिस्टिक मिसाइलों को रोक सकता है। यह वायुमंडल के अंदर और बाहर दुश्‍मनों की मिसाइल को तबाह कर सकता है। इस मिसाइल सिस्‍टम में विस्‍फोटक वॉरहेड नहीं होते हैं। यह गतिज (kinetic) एनर्जी का इस्‍तेमाल करके दुश्‍मन की मिसाइल को खत्‍म कर देता है। आसान भाषा में समझाएं तो दुश्‍मन की मिसाइल को निपटाने के लिए यह विस्‍फोटक की बजाए उन पर फोर्स या दम लगाकर हमला करता है। 

थाड मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम के 4 प्रमुख एलिमेंट हैं। 
इंटरसेप्‍टर : यह गतिज ऊर्जा का इस्‍तेमाल करके दुश्‍मन की मिसाइल को बर्बाद कर देता है। 
लॉन्‍च वीकल : एक तरह का मोबाइल ट्रक होता है, जो इंटरसेप्टर को लेकर जाता है। इसी से इंटरसेप्‍टर लॉन्‍च किया जाता है। 
रडार : यह 870 से 3,000 किलोमीटर की दूरी से खतरों को ट्रैक करता है। 
फायर कंट्रोल सिस्‍टम : यह इंटरसेप्‍टर और दुश्‍मन की मिसाइल के बीच कॉर्डिनेशन को देखता है। 

एक स्‍टैंडर्ड थाड बैटरी में 6 ट्रक-माउंटेड लॉन्‍चर्स होते हैं। हरेक में 8 इंटरसेप्‍टर लगे होते हैं। साथ ही रडार और रेडियो उपकरण होते हैं। 
 

Related Articles

Back to top button