Google Pixel 9 Pro Will Be Available for Sale from 17 October, Know Price Specifications, Oneplus, Samsung, Vivo
गूगल ने बताया है कि Pixel 9 Pro को 17 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसके 16 के GB RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 1,09,999 रुपये का है। यह स्मार्टफोन Rose Quartz, Hazel, Porcelain और Obsidian कलर्स में उपलब्ध होगा।
Pixel 9 Pro में 6.3 इंच (1,280 x 2,856 पिक्सल) Super Actua (LTPO) OLED डिस्प्ले 495 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ है। कंपनी के Pixel 9 Pro XL में 6.8 इंच (1,344 x 2,992 पिक्सल) SuperActua (LTPO) OLED डिस्प्ले 486 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलता है। इस सीरीज के इन तीनों स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर Tensor G4 और Titan M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर दिया गया है।
हाल ही में इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को खरीदने वाले कुछ कस्टमर्स ने वायरलेस चार्जिंग में समस्या होने की शिकायत की है। यह समस्या इस सीरीज के Pixel 9 Pro XL में ज्यादा हो रही है। कुछ कस्टमर्स का दावा था कि इस सीरीज के स्मार्टफोन्स अलग चार्जर्स का इस्तेमाल करने पर कुछ मिनटों के बाद चार्जिंग करना बंद देते हैं। इन चार्जर्स में गूगल का वायरलेस चार्जर भी शामिल है। Reddit पर एक यूजर ने बताया था कि कंपनी की सपोर्ट टीम को इस समस्या की जानकारी दी है और वह इसे ठीक करने में जुटी है। Pixel 9 सीरीज के बहुत से यूजर्स ने गूगल के सपोर्ट फोरम, Reddit और अन्य साइट्स पर बताया है कि उनके स्मार्टफोन्स कुछ मिनटों की वायरलेस तरीके से कुछ मिनटों के बाद चार्जिंग करना बंद कर देते हैं। यह शिकायत करने वाले अधिकतर यूजर्स के पास Pixel 9 Pro XL है। कुछ यूजर्स की शिकायत है कि Qi2 कम्पैटिबल MagSafe और Mous MagSafe केस के जरिए चार्जिंग करने पर उनके स्मार्टफोन्स में ‘ऑड बिहेवियर’ लिखा दिखता है।