R.O. No. : 13047/ 53
छत्तीसगढ़

महापौर शशि सिन्हा ने मेयर इन काउंसलिंग में किया बड़ा फेर बदल 4 नये चेहरे को दिया मौका




भिलाई /रिसाली निगम की महापौर शशि सिन्हा ने रावण दहन के बाद एक बड़ा धमाका कर दिया है,अपने मंत्री मंडल में फेर बदल करते हुए चार सदस्यों को अपने काउंसलिंग से बाहर का रास्ता दिखा दिया है उनके जगह चार नये चेहरे को मौका दिया है 14 अक्टूबर को जारी एक आदेश में मेयर इन काउंसलिंग के पुनर्गठन करने की जानकारी दी है रिसाली की महापौर शशि सिन्हा ने मेयर इन काउंसलिंग में फेरबदल किया है चंद्रभान ठाकुर, अनूप डे,गोविंद चतुर्वेदी, एवं सोनिया देवांगन को मेयर इन काउंसलिंग से पृथक करते हुए, जहीर अब्बास वार्ड पार्षद 24 को प्रभारी सदस्य आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, अनिल कुमार देशमुख पार्षद वार्ड क्रमांक 26 को प्रभारी सदस्य जलकर,विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभारी सदस्य, संजू नेताम वार्ड पार्षद 7 को प्रभारी सदस्य स्वास्थ्य तथा चिकित्सा एवं स्वच्छता विभाग, ममता यादव पार्षद वार्ड 4 को प्रभारी सदस्य खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं विद्युत विभाग के रूप में मनोनीत किया है बाकी सदस्य पूर्व की भांति यथावत रखने की बाते कही है, इस फेर बदल के कई मायने निकाले जा रहे है







Previous articleइजरायल-हमास जंग की आग में कौन-कौन झुलसेंगे ये चिंता का विषय है: मोहन भागवत


Related Articles

Back to top button