R.O. No. : 13047/ 53
विविध ख़बरें

महमरा के शुद्ध मसालों के साथ अचार पापड़ बड़ी की खूब हो रही बिक्री

ऑर्गेनिक राइस भी उपलब्ध है बिहान बाजार में

कैश के साथ डिजिटल ट्रांजैक्शन से भी ले रही हैं पेमेंट

 

       दुर्ग। जिला पंचायत दुर्ग परिसर में आयोजित बिहान बाजार का आज दूसरा दिन है बड़ी संख्या में दुर्ग जिले के कोने-कोने से लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। महमरा के महकते मसाले हों या स्वादिष्ट पापड़ ,अचार और बड़ियाँ या फिर साफ सफाई के लिए बेहतर क्वालिटी के फिनाइल या डिटर्जेंट पाउडर बिहान बाजार में यह सब कुछ उपलब्ध है। बिहान बाजार 8 नवंबर तक चलेगा।

महमरा के शुद्ध मसाले पसंद कर रहे खरीददार-

       बिहार बाजार में महमरा ग्राम पंचायत के मां परमेश्वरी स्व सहायता समूह की महिलाएं शुद्ध मसाले लेकर आई है कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में उन्होंने यह व्यापार शुरू किया घर बैठकर कुछ कर गुजरने की चाहत में इन महिलाओं ने अपनी कड़ी मेहनत से आज अच्छा नाम कमा लिया है। जनपद पंचायत की ओर से इनकी लगन को देखते हुए एक लाख रुपए का लोन उपलब्ध कराया गया जिससे उन्होंने मसाला पीसने और पैकेजिंग करने के लिए मशीन खरीदी। यह महिलाएं अपने ही गांव में ऑर्गेनिक तरीके से उगाए गए गए मिर्च,धनिया और हल्दी से मसालों के पाउडर तैयार कर रही है साथ ही इनके पास गरम मसाला भी उपलब्ध है। सारे मसाले बिना किसी मिलावट के पूरी सफाई से तैयार किया जा रहा है। मसालों की अच्छी क्वालिटी के कारण गांव के लोगों ने तो इनके मसाले पसंद किए अब बिहान बाजार में अपने स्टॉल से अच्छी कमाई अर्जित कर रही है।

जॉइंट कमिश्नर श्री आर के खूंटे ने खरीदा ऑर्गेनिक बासमती, एच एम टी चावल, एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम भी पहुंची खरीदारी करने-

       बिहान बाजार में जनपद पंचायत धमधा के ग्राम बरहापुर से आई मां शाकंभरी स्व सहायता समूह की महिलाएं ऑर्गेनिक बासमती और एचएमटी चावल की बिक्री कर रही है। इनके चावल की गुणवत्ता देखते हुए दुर्ग संभाग के जॉइंट कमिश्नर सीआर के खूंटे ने 2 बोरी चावल खरीदे हैं। ऑर्गेनिक एचएमटी 40 रुपए प्रति किलो तथा बासमती चावल 80 रुपए प्रति किलो में उपलब्ध है। बिहान बाजार में एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम भी खरीददारी करने पहुंची उन्होंने भी स्व सहायता समूह से बहुत से उत्पाद खरीदे और क्वालिटी की प्रशंसा की।

पापड़ मुरकू और अचार की खूब हो रही बिक्री-

       बिहान बाजार में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाया गए अचार पापड़ और मुरकु बहुत पसंद किए जा रहे हैं ग्राम पंचायत कपसदा की आदर्श महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं बताती है कि उनके द्वारा बनाए गए उत्पाद को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है और वह अच्छी बिक्री कर रही हैं इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन का धन्यवाद भी दिया है क्योंकि उनके द्वारा बिहान बाजार में इन महिलाओं को सामग्री विक्रय का अवसर दिया गया।

अच्छी क्वालिटी का फिनाइल और डिटर्जेंट पाउडर भी बेच रही है महिलाएं, डिजिटल माध्यम से ले रही है पेमेंट-

       स्व सहायता समूह की महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत साबित की है। अचार पापड़ के अलावा अब महिलाएं अच्छी क्वालिटी की फिनायल,डिटर्जेंट पाउडर हैंडवाश इत्यादि भी बना रही है साथ ही सामान विक्रय करने के बाद पेमेंट लेने के स्मार्ट तरीके भी अपना रही हैं।

       दुर्ग ब्लॉक के मतवारी ग्राम पंचायत से आए गायत्री स्व सहायता समूह के स्टॉल में डिजिटल स्केनर लगा हुआ है जिसके माध्यम से खरीदार ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।30 रुपए में फिनायल और 50 रुपये में हैंडवाश उपलब्ध हैं।

       घर मे पहनने वाली स्लीपर भी बना रही महिलाएं- पाटन ब्लॉक के चुनकट्टा की लक्ष्मी  स्व सहायता समूह की महिलाएं घर में पहनने वाली रबर की स्लीपर भी बना रही है। अपना उद्यम शुरू करने के लिए  जनपद पंचायत द्वारा इनको 2 लाख रुपए का ऋण  उपलब्ध कराया गया था बिहान बाजार में इनके द्वारा बनाई गई 60 से 80 रुपए मूल्य तक की चप्पल  उपलब्ध है गुणवत्ता भी अच्छी है।

       जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक ने बताया कि करीब 100  स्व सहायता समूह की महिलाओं को बिहान बाजार में अवसर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों के द्वारा स्थानीय स्तर पर बने इन उत्पादों को बहुत पसंद किया जा रहा है।

 

सर्दी के मौसम में रखें अपना खास खयाल, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है सावधानी है जरूरी

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वेबीनार में दुर्ग जिले में होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम की मेडिकल प्रभारी डॉक्टर रश्मि भूरे ने कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के उपायों पर विस्तार से की चर्चा

कोविड 19 से सुरक्षा हेतु अपेक्षित  व्यवहार परिवर्तन पर जिला शिक्षा कार्यालय दुर्ग द्वारा वेबीनार का आयोजन

       दुर्ग। जिला शिक्षा कार्यालय दुर्ग से कोविड-19 से सुरक्षा हेतु अपेक्षित  व्यवहार परिवर्तन विषय पर वेबीनार के माध्यम से एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में दुर्ग जिले में होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम की मेडिकल प्रभारी डॉ. रश्मि भुरे विशेष पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ. रश्मि बुरे ने बताया कि ठंड के दिनों में अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है उन्होंने कोविड 19 के परिचय,लक्षण, टेस्टिंग, बचाव के उपाय और सावधानियों पर भी विस्तार से चर्चा की।

       डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या वैष्णव ने व्यवहार परिवर्तन के अंतर्गत एक संस्था प्रमुख, शिक्षक पालक अथवा विद्यार्थी के रूप में समाज के प्रति जिम्मेदारी और कोविड-19 से संक्रमण के बचाव के लिए जिला प्रशासन के प्रयास और जिला वासियों द्वारा किए गए सहयोग के बारे में चर्चा की।

Related Articles

Back to top button