कलेक्टर द्वारा भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को मिली मंजूरी
विधायक श्री देवेन्द्र यादव की अनुशंसा पर बोर खनन और सामुदायिक भवन निर्माण को स्वीकृति
वार्ड क्र. 45 और 50 में बोर खनन के लिए 1-1 लाख की स्वीकृति
वार्ड क्र. 38 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 1.49 लाख रूपए की मंजूरी
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बोर खनन एवं सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख 49 हजार 523 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। भिलाई नगर विधानसभा विधायक श्री देवेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा किया जाएगा। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्र. 45 बालाजी नगर खुर्सीपार स्थित न्यु गांधी विद्यालय के पास एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास इसी प्रकार वार्ड क्र. 50 शास्त्री नगर स्थित सड़क-27 में एवं सड़क-32 में बोर खनन हेतु 1-1 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति की गई है। इसी क्रम में वार्ड क्र. 38 में कनोल रोड गन्नीखान के ऑफिस के सामने सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 49 हजार 523 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मृतक के परिजन को मिली 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र. 4 नंदिनी खुंदिनी तहसील अहिवारा जिला दुर्ग निवासी श्री शिवम पटेल की विगत 23 सितंबर 2023 को पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार श्रमिक नगर छावनी भिलाई तहसील व जिला दुर्ग निवासी श्री आशीष कुमार प्रसाद की विगत 28 जुलाई 2022 को नहाते समय पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी।