R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

तीर्थयात्रियों की यात्रा सुविधाजनक बनाने की पहल की विधायक रिकेश सेन ने

चार धाम यात्रा सहित सभी तीर्थ स्थलों पर वीआईपी दर्शन और उपलब्धता के आधार पर हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए विधायक रिकेश सेन की नई पहल, वैशाली नगर विधानसभा के रहवासी ले सकेंगे लाभ

बद्रीनाथ, केदारनाथ, वैष्णो देवी, काशी विश्वनाथ, अयोध्या, बैजनाथ धाम की सरल सहज यात्रा के लिए विधायक कार्यालय करेगा सहयोग व मार्गदर्शन

भिलाई नगर- चार धाम यात्रा सहित भारत वर्ष के सभी तीर्थ स्थलों में वीआईपी दर्शन सहित बद्रीनाथ, केदारनाथ, मां वैष्णो देवी दर्शन के लिए हेलीकाप्टर आदि की व्यवस्था तथा सुगम और सहज तीर्थ यात्रा के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने एक नई सुविधा प्रारम्भ की है जिसका लाभ वैशाली नगर विधानसभा के वरिष्ठ नागरिक तथा रहवासी उठा सकेंगे।

विधायक रिकेश सेन ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमारा देश अनादि काल से संस्कृति, आस्था, आस्तिकता और धर्म का महा देश है। इसके हर भाग और प्रांत में विभिन्न देवी-देवताओं से सम्बद्ध कुछ ऐसे अनेकानेक प्राचीन और धार्मिक स्थान (तीर्थ) हैं, जिनकी यात्रा के प्रति एक आम भारतीय नागरिक पर्यटन और धर्म आध्यात्म दोनों ही आकर्षणों से बंधा हुआ इन तीर्थस्थलों की यात्रा के लिए सदैव से उत्सुक रहा है। भारत के चारों कोनो में आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चारधाम हिन्दुओ के प्रमुख तीर्थ स्थल हैं।

बद्रीनाथ उत्तराखण्ड, द्वारका गुजरात, जगन्नाथ पुरी ओड़िसा, रामेश्वरम तमिलनाडू चार धाम के आलावा गंगोत्री, यमुनोत्री, हरिद्वार, कनखल, ऋषिकेश, गोमुख, देवप्रयाग, जोशीमठ, हेमकुंड, वैष्णो देवी, अमरनाथ, मणिकर्ण, नैना देवी, वृन्दावन, बरसाना, गढ़मुक्तेश्वर, चित्रकूट, प्रयाग, अयोध्या, नंदीग्राम, काशी विश्वनाथ, गया, वैद्यनाथ मंदिर देवघर, वासुकिनाथ, गंगासागर, तारकेश्वर महादेव मिर्जापुर, कामाख्या, मल्लिकार्जुन, श्रीशैलम्, महाबलीपुरम, तिरुपति बालाजी, तिरुवाडी, तिरूचरापल्ली, कन्याकुमारी, शिवसमुद्रम, महाबलेश्वर, एलोरा, अजंता, भीमशंकर (भीमाशंकर), शिरडी, त्रयम्बकेश्वर, ओंकारेश्वर,अवंतिका (उज्जैन), पुष्कर, करौली, करणी माता, अमरकंटक, मैहर, राम वन सहित अन्य किसी भी तीर्थ स्थलों पर दर्शन के लिए जाने वाले वैशाली नगर के रहवासी विधायक कार्यालय जीरो रोड जैन मंदिर के सामने वैशाली नगर में सम्पर्क कर अपनी यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने तथा जिस तीर्थ पर वो जा रहे हैं वहां सरल और सहज ढंग से वीआईपी दर्शन व्यवस्था के लाभ का पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

विधायक रिकेश सेन ने यह भी बताया कि जिन तीर्थ स्थलों पर उपलब्धता के आधार पर हेलीकाप्टर से पहुंचने की व्यवस्था है, उसके लिए भी विधायक कार्यालय से बुकिंग और प्रशासनिक सहयोग की जानकारी मुहैया कराते हुए सहयोग व मार्गदर्शन दिया जाएगा।

The post तीर्थयात्रियों की यात्रा सुविधाजनक बनाने की पहल की विधायक रिकेश सेन ने appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button