R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Realme GT 7 Pro will supports underwater photography 120x digital zoom watch camera samples

Realme GT 7 Pro स्‍मार्टफोन बहुत जल्‍द चीन में लॉन्‍च होने वाला है। OnePlus 13 और IQoo 13 की तरह ही इसमें भी सबसे फास्‍ट प्रोसेसर ‘स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट’ दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट जू क्यू चेज ने Realme GT 7 Pro के पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के बारे में जानकारी दी है। ब्रैंड ने कुछ अंडरवॉटर तस्‍वीरें भी दिखाई हैं, जिनसे पता चलता है कि GT 7 Pro कैमरों से कमाल दिखाएगा। यह पानी के अंदर भी एक से बढ़कर एक तस्‍वीरें लेने में सक्षम होगा। 

जू क्यू चेज का कहना है कि Realme GT 7 Pro का डिजाइन ऐसा है कि उसमें पेरिस्‍कोप कैमरा भी काफी स्लिम नजर आता है। कंपनी ने नया AI सुपर-रेजॉलूशन टेलीफोटो एल्गोरिदम भी कैमरे में जोड़ा है, जिससे परफॉर्मेंस और बेहतर हो जाती है। 

रिपोर्टों के अनुसार, GT 7 Pro में 50 मेगापिक्‍सल का पेरिस्‍कोप टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा। यह 3x ऑप्टिकल जूम, 6 एक्‍स लूजलैस जूम, 120एक्‍स डिजिटल जूम को सपोर्ट करेगा। Realme GT 7 Pro में अंडरवॉटर फोटोग्राफी के लिए भी कई फीचर मिलेंगे। कंपनी ने कई तस्‍वीरें शेयर भी की हैं। कहा जाता है कि यह डिवाइस IP68/IP69 रेटेड होगी, जो फोन को पानी से होने वाले नुकसान से बचाएगी।   

रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme GT 7 Pro में ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा होगा। साथ में 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा। तीसरा लेंस 50 मेगापिक्‍सल का पेरिस्‍कोप सेंसर होगा। 

Realme GT 7 Pro में सैमसंग का डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है। यह 6.78 इंच साइज का होगा, जो 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा। डिस्‍प्‍ले में 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसकी पीक ब्राइटनैस 6 हजार निट्स्‍ होगी। जैसाकि हमने बताया इस फोन में स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया जाएगा। 6500 एमएएच की बैटरी फोन में होगी, जो 120 वॉट की रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। नया रियलमी फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर चल सकता है।
 

Related Articles

Back to top button