Nubia Red Magic 10 Pro gets 3C certifiation launching in november
गिजमोचाइना के अनुसार, चीन में स्पॉट हुए नूबिया स्मार्टफोन का मॉडल नंबर NX789J है। इसे चीन की 3C अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है। लिस्टिंग से ना के बराबर फीचर कन्फर्म हुए हैं। सिर्फ यह पता चल पाया है कि फोन 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
बीते दिनों टिप्सटर- डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने बतायाा था कि Red Magic 10 Ultra में एक बड़ी स्क्रीन मिल सकती है, जोकि 7 इंच की होगी। हालांकि यह कर्व्ड नहीं, बल्कि एक फ्लैट डिस्प्ले होगा, जिसका फ्रंट कैमरा स्क्रीन के पीछे छुपा हुआ होगा और जरूरत पड़ने पर नजर आएगा। Red Magic 10 Ultra में एक बड़ी बैटरी मिलने का अनुमान भी उन्होंने जताया था, जो 7000mAh की हो सकती है।
रिपोर्टों के अनुसार, Red Magic 10 Pro सीरीज में नया OLED पैनल दिया जा सकता है, जिसे BOE के साथ मिलकर तैयार किया गया है। दावा है कि Red Magic 10 Pro सीरीज में अबतक के सबसे नैरो बॉर्डर होंगे। इसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा होगा यानी कैमरा डिस्प्ले के पीछे छुपा होगा और जरूरत पड़ने पर ही सामने आएगा।
पिछली सीरीज के मुकाबले नए रेड मैजिक स्मार्टफोन्स का डिजाइन थोड़ा फैन्सी हो सकता है। इनमें आकर्षक कैमरा बम्प देखने को मिलेगा। साथ में ऐसे एस्थेटिक्स होंगे, जो डिवाइस को एक गेमिंग फोन की तरह दिखाएं।