R.O. No. : 13028/ 96
Business-व्यवसाय

HMD and Xplora Technologies collaborate to make youth centric smartphones

फीचर फोन बनाने वाली पॉपुलर कंपनी HMD ने अब Xplora नामक कंपनी के साथ भागीदारी की है जो कि चिल्ड्रन स्मार्टवॉच बनाने के लिए जानी जाती है। दोनों कंपनियों ने यह भागीदारी ऐसे स्मार्टफोन बनाने के लिए की है जो खासतौर पर युवाओं के लिए डिजाइन किए जाएंगे। यानी कि युवाओं की जरूरतों का खास ध्यान रखते हुए इन स्मार्टफोन्स में फीचर दिए जाएंगे। स्मार्टफोन में ऐसे फीचर्स भी होंगे जिनकी डिमांड पेरेंट्स भी करते रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे होंगे ये स्मार्टफोन। 

HMD अपने फीचर फोन्स के लिए खासी पॉपुलर है। हाल ही में कंपनी ने Detox Mode जैसे फीचर्स भी फोन में उतारे। पेरेंटल डिमांड के अनुसार कंपनी ने यह पहल की जो बच्चों के लिए टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन लेकर आई। अब Xplora के साथ मिलकर कंपनी युवाओं पर फोकस करने जा रही है और खासतौर पर युवाओं के लिए स्मार्टफोन बनाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इसकी जानकारी दी है। Xplora के साथ यह भागीदारी करने का कंपनी का मकसद डिजिल वर्ल्ड में यूजर को सेफ और बैलेंस्ड एक्सपीरियंस देना होगा। 

HMD ने इसी साल Better Phone Project के नाम से भी एक पहल की थी। कंपनी के ग्लोबल सर्वे के अनुसार 10 हजार के लगभग पेरेंट्स ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। पेरेंट्स बोले कि इस बात का खेद है कि उन्होंने अपने बच्चों को छोटी उम्र में ही स्मार्टफोन हाथों में थमा दिया। इससे उनके फैमिली टाइम पर नकारात्मक असर पड़ा, साथ ही एक्सरसाइज और सोशल इंटरेक्शन पर भी बुरा प्रभाव पड़ा। 

इसलिए बच्चों और किशोरों के कंपनी अब नए सॉल्यूशन पर काम करने जा रही है। इस भागीदारी से Xplora भी अपने यूजर बेस को बढ़ाने की दिशा में काम करती दिख रही है। कंपनियां मिलकर ऐसे डिवाइसेज तैयार करने की बात कर रही हैं जिससे कि पेरेंट्स स्क्रीन टाइम, नेगेटिव सोशल मीडिया आदि को कंट्रोल कर सकेंगे। साथ ही यूजर को एक हेल्दी डिजिटल एक्सपीरियंस दिया जा सकेगा। Xplora का टारगेट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 (मार्च) में ये प्रोडक्ट्स पेश करने का है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button