R.O. No. : 13028/ 96
विविध ख़बरें

भिलाई इस्पात संयंत्र: डाक्टर समेत 8 अधिकारी रिटायर, जानिए नाम

  • कार्यपालकों को दी गई भावभीनी विदाई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के खदान विभाग (Mines Department) सहित विभिन्न विभागों में पदस्थ आठ कार्यपालक 31 अक्टूबर 2024 को सेवानिवृत्त हो गए।

ये खबर भी पढ़ें: Vigilance Awareness Week 2024: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने Walkathon में मिला कदम से कदम

सेवानिवृत्त होने वाले कार्यपालकों हेतु विदाई समारोह का आयोजन 02 नवंबर 2024 को इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश और सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में घट गए 5 अधिकारी, 30 कर्मचारी

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों ने सेल में अपने सेवा अनुभव और सेवानिवृत्ति के बाद भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया। अक्टूबर 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले कार्यपालकों में शामिल हैं- तरुण कनरार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एंड सीसीडी), डॉ मीनाक्षी दवे, एसीएमओ (एम एंड एचएस) शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र का निधन, पीएम मोदी भी दुखी

इनके अलावा अनुराधा सिंह, महाप्रबंधक (एचआर), वी अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक (ईडीडी), अजय कुशवाहा, उप महाप्रबंधक (ओएचपी), सतीश कुमार पंचांगम, सहायक महाप्रबंधक (आरएसएम), दीपक कुमार नायक, सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाएं), जुगल किशोर सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-2) शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: 4 नवंबर को ईपीएस 95 पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को होगा 2 साल पूरा, सरकार के कान पर नहीं रेंग रही जूं

The post भिलाई इस्पात संयंत्र: डाक्टर समेत 8 अधिकारी रिटायर, जानिए नाम appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button