R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

Crypto Market Seeing Volatility before US Presidential Electrion, Bitcoin Price More than USD 69,000, Ether in Red

अमेरिका में मंगलवार को होने वाले प्रेसिडेंट के चुनाव से पहले क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में लगभग एक प्रतिशत की तेजी थी। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर इसका प्राइस लगभग 69,050 डॉलर और भारतीय एक्सचेंजों पर लगभग 70,167 डॉलर का था।  

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में मामूली गिरावट थी। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर इसका प्राइस लगभग 2,465 डॉलर और भारतीय एक्सचेंजों पर लगभग 2,754 डॉलर पर था। इसके अलावा  Tether, Binance Coin और Solana, Polkadot, Cardano, Litecoin, Chainlink और Near Protocol के प्राइस घटे हैं। तेजी वाली क्रिप्टोकरेंसीज में USD Coin, Ripple, Tron और Monero शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग दो प्रतिशत कम होकर लगभग 2.25 लाख करोड़ डॉलर पर था। 

क्रिप्टो ऐप CoinSwitch के मार्केट डेस्क ने Gadgets360 को बताया, “अमेरिका में प्रेसिडेंट के चुनाव के नतीजे का इंतजार किया जा रहा है। पिछले महीने बिटकॉइन नेटवर्क पर ट्रांजैक्शंस मासिक आधार पर उच्च स्तर पर पहुंची थी। इन ट्रांजैक्शंस ने दो करोड़ का आंकड़ा पार किया है। बिटकॉइन अपने उच्च स्तर के निकट है और क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 60 प्रतिशत से अधिक हो गई है।” क्रिप्टो एक्सचेंज Mudrex के CEO, Edul Patel ने कहा, “टेक्निकल चार्ट्स से मार्केट में मजबूती का संकेत मिल रहा है लेकिन अमेरिकी चुनाव को लेकर इनवेस्टर्स की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण होगी।” 

इस सेगमेंट में सॉफ्टवेयर कंपनियों ने भी दांव लगाना शुरू कर दिया है। MicroStrategy के बाद बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में शामिल  Microsoft भी बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट कर सकती है। कंपनी ने इसके लिए अपने शेयरहोल्डर्स से फीडबैक देने को कहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को एक फाइलिंग में इस बारे में जानकारी दी थी। इससे पहले कंपनी ने क्रिप्टो और Web3 में बिजनेस की संभावना तलाशी थी लेकिन इसने बिटकॉइन या किसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी को अपनी बैलेंस शीट में नहीं जोड़ा है। लगभग दो वर्ष पहले कंपनी ने ‘डायरेक्टर ऑफ बिजनेस डिवेलपमेंट – क्रिप्टोकरेंसीज’ की पोजिशन को लिस्ट किया था। इससे संकेत मिला था कि यह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में एक्सपैंशन करना चाहती है। माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लॉकचेन फर्म ConsenSys में भी इनवेस्टमेंट किया है। हाल ही में MicroStrategy ने बिटकॉइन में लगभग 1.1 अरब डॉलर की खरीदारी की थी। इस सॉफ्टवेयर कंपनी के पास बिटकॉइन में काफी होल्डिंग है। 
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Crypto, Exchange, Demand, Regulators, Market, Bitcoin, Software, Investors, Solana, Election, Litecoin, Donald Trump, Microsoft, Ether, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button