R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

Vivo S20 Series expected features 6500mAh battery 50MP selfie camera

Vivo की नई स्‍मार्टफोन सीरीज Vivo S20 सीरीज को बहुत जल्‍द चीन में लॉन्‍च किया जा सकता है। इसमें जो मॉडल्‍स आएंगे, वो सर्टिफ‍िकेशन साइट्स में दिखाई देने लगे हैं। एक लीक में अपकमिंग वीवो फोन के प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस को लॉन्‍च टाइमलाइन के साथ बताया गया है। चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर टिप्‍सटर स्‍मार्ट पिकाचु (Smart Pikachu) ने कहा है कि Vivo S20 इस महीने के आखिर तक लॉन्‍च हो सकती है। इसका मुकाबला Oppo Reno 13 सीरीज से होने की उम्‍मीद है, जो इसी महीने आ रही है। 

स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो Vivo S20 में स्लिम डिजाइन के साथ 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ ओलेड डिस्‍प्‍ले मिलेगा। इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्‍मीद है। 

सीरीज में आने वाला दूसरा स्‍मार्टफोन Vivo S20 Pro होगा। अफवाहें हैं कि उसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्‍टम के साथ कर्व्‍ड ऐज वाला डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा और कैमरों में टेलिफोटो लेंस में शामिल होगा, जिससे प्रो मॉडल जूम के साथ तस्‍वीरें ले पाएगा। 

अनुमान है कि Vivo S20 में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है, जबकि S20 Pro मॉडल में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया जा सकता है। सर्टिफ‍िकेशन साइट TENAA और 3C पर मॉडल नंबर V2429A वाली एक वीवो डिवाइस स्‍पॉट हुई है। यह Vivo S20 स्‍मार्टफोन बताया जा रहा है। 

अगर ऐसा हुआ तो फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्‍प्‍ले होगा, जो 2800 x 1260 पिक्‍सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। 16 जीबी तक रैम फोन में मिलेगी और स्‍टाेरेज 1 टीबी होगा। इसमें 6500mAh बैटरी 90 वॉट की चार्जिंग के साथ आ सकती है। 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा हो सकता है, जिसके साथ 8 मेगापिक्‍सल का एक और लेंस होगा। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्‍सल होने की उम्‍मीद है। कई और सुविधाएं जैसे- इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्‍लास्‍टर इसमें दिया जा सकता है। 
 

Related Articles

Back to top button