R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

Crypto Market Welcomes Victory of Donald Trump in US, Bitcoin Makes New High Level

क्रिप्टो मार्केट में अमेरिका में प्रेसिडेंट के चुनाव में Donald Trump की जीत से उत्साह है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin ने लगभग 75,000 डॉलर का नया हाई लेवल बनाया है। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर इसका प्राइस लगभग 74,935 डॉलर और भारतीय एक्सचेंजों पर लगभग 75,975 डॉलर का था। 

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में लगभग 6.70 प्रतिशत की तेजी थी। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर Ether का प्राइस लगभग 2,590 डॉलर और भारतीय एक्सचेंजों पर लगभग 2,680 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा Avalanche, Chainlink, Tether, USD Coin, Solana, Binance Coin, Ripple और Cardano के प्राइस बढ़े हैं। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11 प्रतिशत से अधिक बढ़कर लगभग 2.48 लाख करोड़ डॉलर पर था। 

Bitget Research के चीफ एनालिस्ट, Ryan Lee ने Gadgets360 को बताया, “ट्रंप की जीत पर मार्केट ने प्रतिक्रिया दी है। बिटकॉइन ने नया हाई लेवल बनाया है। हालांकि, कुछ आशंकाएं बरकरार हैं। क्रिप्टो के पक्ष में ट्रंप के पॉलिसी बनाने पर मार्केट में काफी तेजी आ सकती है।” क्रिप्टो ऐप CoinDCX के को-फाउंडर, Sumit Gupta ने कहा, “बहुत सी क्रिप्टोकरेंसीज में डबल-डिजिट में तेजी है। इससे मार्केट की ताकत का संकेत मिल रहा है। ट्रंप की जीत से क्रिप्टो के पक्ष में पॉलिसी बनने की संभावना है। इससे इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ेगी।” 

हालांकि, ट्रंप ने पूर्व में क्रिप्टोकरेंसीज को एक स्कैम भी बताया था। इसके बाद प्रेसिडेंट के पद के लिए दोबारा चुनावी मैदान में उतरने के बाद उन्होंने डिजिटल एसेट्स का समर्थन करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अमेरिका को दुनिया की क्रिप्टो राजधानी बनाने का भी वादा किया था। ट्रंप ने इस सेगमेंट के लिए सख्त रेगुलेशन नहीं बनाने और बिटकॉइन का रिजर्व तैयार करने का संकेत दिया था। अमेरिका में क्रिप्टो मार्केट में इनवेस्टमेंट करने वालों की बड़ी संख्या है। ट्रंप की जीत में इन इनवेस्टर्स का भी योगदान होने का अनुमान है। इस वर्ष सितंबर में ट्रंप ने  एक क्रिप्टोकरेंसी बिजनेस की भी शुरुआत की थी। ट्रंप, उनके परिवार और सहयोगियों ने World Liberty Financial को लॉन्च किया था। हालांकि, इस बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी मिली है। पिछले कुछ वर्षों में क्रिप्टो से जुड़े स्कैम के मामले भी बढ़े हैं। इस सेगमेंट के लिए पॉलिसी बनने से स्कैम के मामलों पर भी लगाम लग सकती है। 

Related Articles

Back to top button