R.O. No. : 13028/ 96
छत्तीसगढ़रायपुर

नवा रायपुर विकास प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग का स्टाल आकर्षण का केंद्र, मुख्यमंत्री ने बाजपेयी के भाषण को सुना

जनसंपर्क विभाग द्वारा नवा रायपुर में आयोजित प्रदर्शनी में विशेष स्टाल लगाया गया

स्टाल में स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के ऐतिहासिक भाषण का ऑडियो भी उपलब्ध कराया गया

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भावुक होकर भाषण सुना और जनसंपर्क विभाग की प्रशंसा की

प्रदर्शनी में ‘कैसा हो मेरे सपनों का छत्तीसगढ़’ विषय पर पोस्टकार्ड लिखने का आयोजन, जिसमें आंगतुकों ने अपने विचार साझा किए

       रायपुर। नवा रायपुर में 4 से 6 नवम्बर तक आयोजित विकास प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग द्वारा एक विशेष स्टाल लगाया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी के छत्तीसगढ़ से जुड़े संस्मरणों को प्रदर्शित किया गया। स्टाल का मुख्य आकर्षण 14 अक्टूबर 1977 को संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए गए बाजपेयी के ऐतिहासिक भाषण का ऑडियो था, जिसे आम जनता के लिए उपलब्ध कराया गया।

       मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्योत्सव के दौरान इस स्टाल का भ्रमण किया। जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में श्री बाजपेयी के इस ऐतिहासिक भाषण का ऑडियो उपलब्ध होने की जानकारी पाकर मुख्यमंत्री ने हेडफोन लगाकर इसे ध्यान से सुना। भाषण सुनते समय मुख्यमंत्री भावुक हो गए और उनकी भावनाएं उनकी आंखों में झलकने लगीं। उन्होंने इस प्रयास की सराहना की और जनसंपर्क विभाग को आम जनता के लिए यह ऐतिहासिक धरोहर उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया।

आंगतुकों ने लिखे पोस्टकार्ड, ‘कैसा हो मेरे सपनों का छत्तीसगढ़’ पर विचार व्यक्त किए

       प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘कैसा हो मेरे सपनों का छत्तीसगढ़’ विषय पर एक विशेष पहल की गई, जिसमें आंगतुकों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नाम पर पोस्टकार्ड लिखे और अपनी राय एवं सुझाव साझा किए। मुख्यमंत्री ने स्टॉल के भ्रमण के दौरान इन पोस्टकार्डों का अवलोकन किया और इस अनोखी पहल की सराहना की।

       इस प्रकार, नवा रायपुर की इस प्रदर्शनी ने छत्तीसगढ़ के सपनों और विचारों को साझा करने का एक अद्वितीय मंच प्रदान किया, जिसमें श्री अटल बिहारी बाजपेयी के योगदान को भी विशेष रूप से याद किया गया।

Related Articles

Back to top button