R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Tesla Share Prices Register Big Increase After Donald Trump Wins US Elections

बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनियों मे शामिल Tesla के शेयर प्राइस में अमेरिका में प्रेसिडेंट के चुनाव में Donald Trump की जीत से काफी तेजी आई है। इनवेस्टर्स को उम्मीद है कि ट्रंप का चुनाव में समर्थन करने वाले टेस्ला के CEO, Elon Musk को इससे फायदा मिलेगा। 

अमेरिका में नई सरकार के EVs के लिए सब्सिडी घटाने से टेस्ला के कॉम्पिटिटर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके अलावा ट्रंप की योजना चीन से होने वाले इम्पोर्ट पर टैरिफ बढ़ाने की भी है। इससे अमेरिका में चाइनीज EV मेकर्स की बिक्री पर बड़ा असर पड़ सकता है। टेस्ला का शेयर बुधवार को ट्रंप की जीत के बाद 14 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। हालांकि, अन्य EV कंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट थी। अमेरिका में EVs के मार्केट में टेस्ला 48 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। इस चुनाव में ट्रंप को मिली डोनेशन में मस्क का बड़ा योगदान था। 

पिछली कुछ तिमाहियों से टेस्ला को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट दोनों में कमी हुई थी। हालांकि, तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट लगभग 17.3 प्रतिशत बढ़ा है। अमेरिका में टेस्ला के फुल सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम की जांच भी की जा रही है। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने कहा था कि अगर वह दूसरी बार अमेरिका के प्रेसिडेंट बनते हैं तो वह ब्यूरोक्रेसी की ओर से अड़चनों को न्यूनतम करने के लिए मस्क को एक नए डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालने की पेशकश करेंगे। मस्क को अपनी वेल्थ का लगभग 75 प्रतिशत टेस्ला के शेयर्स से मिलता है। स्पेस सेक्टर से जुड़ी SpaceX, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी xAI के भी मस्क चीफ हैं। 

पिछले वर्ष टेस्ला की मॉडल Y दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota की Corolla लगभग दो दशक से इंटरनेशनल मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। पिछले वर्ष यह बिक्री के लिहाज से चौथे स्थान पर रही है। Jato Dynamics के डेटा के अनुसार, पिछले वर्ष टेस्ला ने मॉडल Y की लगभग 12.2 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 64 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। टोयोटा ने कोरोला की बिक्री में लगभग 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। पिछले वर्ष टोयोटा की RAV4 लगभग 10.8 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार  थी। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Manufacturing, Demand, Technology, Market, Tesla, Profit, Donald Trump, Tax, Elon Musk, Electric Cars, Policy, EV, Sales, BYD, Prices

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button