R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

action against Flipkart AliExpress TeeShopper Etsy for selling Tshirts with Lawrence Bishnois prints

महाराष्ट्र की साइबर सेल ने उन सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्‍स के खिलाफ शिकंजा कसा है, जो कई दिनों से लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की प्रिंट वाली टी-शर्ट बेच रहे थे। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि इस तरह के प्रोडक्‍ट बेचने से निश्चित तौर पर युवाओं के बीच गलत संदेश जाएगा। इससे युवा अपराध की ओर आकर्षित हो सकते हैं। इसी को देखते हुए उन सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जो ऐसा कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के साइबर डिपार्टमेंट ने इस मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए फ्लिपकार्ट, अलीएक्सप्रेस, टीशॉपर और एट्सी जैसे सेलर्स और प्लेटफार्मों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 192, 196, 353, 3 और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि अगर कोई भी प्रोडक्‍ट सामाजिक अपराध को आकर्षण के रूप में समाज में प्रस्तुत करने की कोशिश करेगा, तो इससे सामाजिक मूल्यों का नुकसान होगा, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसी को देखते हुए उन सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ शिकंजा कसा गया है, जो ऐसे उत्पादों को बढ़ावा दे रहे हैं।

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई कई साल से सलाखों के पीछे है। उसने एक इंटरव्‍यू में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारना अपने जीवन का लक्ष्य बताया था। उससे जब पूछा गया था कि तुम्हारे जीवन का लक्ष्य किया है, तो उसने बिना किसी लाग-लपेट के कहा था कि “मेरे जीवन का लक्ष्य सिर्फ सलमान खान को मारना” है।

बीते दिनों सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी। फायरिंग करने वाले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के ही बताए गए थे। पुलिस ने फायरिंग में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
 

Related Articles

Back to top button