R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

Xiaomi Xming Q5 Neo projector price 699 yuan with 300CVIA brightness 4K decoding launched features

Xiaomi की सब-ब्रैंड Xming की ओर से नया प्रोजेक्टर Q5 Neo लॉन्च किया गया है। कंपनी ने घरेलू मार्केट में इसे पेश किया है। इसमें कई आकर्षक फीचर्स जैसे 300CVIA ब्राइटनेस, 4K डिकोडिंग, 360 डिग्री गिम्बल आदि का सपोर्ट दिया गया है। यह साइज में कॉम्पेक्ट है और काफी कम जगह में आ सकता है। डिजाइन भी काफी आकर्षक है और यह यूनीक पिंक-ब्लू कलर स्कीम में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 
 

Xming Q5 Neo projector price

Xiaomi Xming Q5 Neo प्रोजेक्टर को कंपनी ने चीन में पेश (via) किया है। इसकी  कीमत 699 युआन (लगभग 8,000 रुपये) है। इसे JD.com से खरीदा जा सकता है। यह यूनीक पिंक-ब्लू कलर स्कीम में पेश किया गया है। 
 

Xming Q5 Neo projector specifications

Xming Q5 Neo प्रोजेक्टर में स्लीक डिजाइन दिया गया है। यह साइज में कॉम्पेक्ट है और काफी कम जगह में आ सकता है। डिजाइन भी काफी आकर्षक है और यह यूनीक पिंक-ब्लू कलर स्कीम में पेश किया गया है। इसमें LED लाइट सोर्स मिलता है जिसमें 1080p (1920×1080) रिजॉल्यूशन है और 4K डिकोडिंग का सपोर्ट भी है। यह 150 इंच तक क्लियर विजुअल्स दिखा सकता है। 

इसमें 300CVIA ल्यूमन तक ब्राइटनेस मिलती है जबकि कंट्रास्ट रेश्यो 2600:1 है। इसमें एडवांस्ड PhotonX 2.0 ऑप्टिकल इंजन दिया गया है। प्रोजेक्टर में ऑल-ग्लास ऑप्टिकल लेंस लगा है जो कि काफी टिकाऊ और हीट रसिस्टेंट भी बताया गया है। इसमें 360 डिग्री मेटल ब्रेकेट मिल जाता है जिससे कि एंगल एडजस्टमेंट बहुत आसान हो जाता है। प्रोजेक्टर ब्लू लाइट एमिशन के लिए SGS सर्टिफाइड है और आंखों को नुकसान होने से बचाता है। यानी लम्बे समय तक देखने पर यह आंखों पर बुरा असर पड़ने से रोकता है। खासकर बच्चों के लिए यह काफी उपयोगी फीचर बन जाता है। इससे पहले कंपनी ने Xming Q5 प्रोजेक्टर लॉन्च किया था। यह उसी का सक्सेसर मॉडल है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button