SAIL ISP-DSP के डायरेक्टर इंचार्ज BP Singh ने चयन के बाद ठुकराया नेशनल एल्युमिनियम कंपनी के CMD का पद
सेल आइएसपी और डीएसपी में एक्सपांशन प्रोजेक्ट को भी माना जा रहा वजह।
बीपी सिंह के पास दुर्गापुर के साथ इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट, अलॉय स्टील प्लांट का भी चार्ज है।
राजहरा खदान और भिलाई स्टील प्लांट से बीपी सिंह का है नाता।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। इस्को बर्नपुर और दुर्गापुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह के एक पत्र ने हड़कंप मचा दिया है। नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) के सीएमडी पद पर चयन होने के बावजूद इसके ठुकरा दिया है। उन्होंने पारिवारिक कारण बताया है। लेकिन, अंदर की बात क्या है, यह तो वही भला जान सकते हैं। दोनों प्लांट में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।
आइएसपी और डीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भारत सरकार के खान मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक कुमार बाजपेयी को पत्र लिखकर पद स्वीकार न करने की मजबूरी से अवगत कराया है। सचिव खान, पीईएसबी और सेल चेयरमैन को भी पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें: स्वर्गीय पति की सरकारी नौकरी थी, अंतिम भुगतान और पेंशन तक नहीं मिली
बीपी सिंह ने नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पद स्वीकार न किए जाने पर खेद जताया। उन्होंने पत्र में लिखा-मुझे नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के प्रतिष्ठित पद के लिए चुना गया है, पीईएसबी द्वारा अनुशंसित होने के सम्मान के बावजूद, मैं इस भूमिका को स्वीकार करने में असहमत हूं। चयन प्रक्रिया के दौरान मुझ पर दिखाए गए विश्वास और विचार के लिए सभी संबंधितों का हार्दिक आभार।
कहीं एक्सपांशन प्रोजेक्ट तो कारण नहीं
नाल्को के सीएमडी का पद इन्कार करने पर दुर्गापुर और इस्को बर्नपुर के अधिकारियों का कुछ और ही कहना है। माना जा रहा है कि आइएसपी में सेल का बड़ा एक्सपांशन प्रोजेक्ट आ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के प्लेट मिल ने रचा कीर्तिमान, कोचीन शिपयार्ड, भेल, रेलवे, हैवी प्रोजेक्ट को भेजा स्पेशल प्लेट
इसको संभालने के लिए बीपी सिंह के कंधे पर जिम्मेदारी है। यही वजह है कि सेल प्रबंधन उन्हें अपने पद पर बने रहने के लिए राजी कर लिया है। इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो बीपी सिंह ही बेहतर जानते हैं।
भिलाई स्टील प्लांट से संबंध
बता दें कि बीपी सिंह का कॅरियर भिलाई स्टील प्लांट से शुरू हुआ था। राजहरा खदान में कुछ समय तक कार्य कर चुके हैं। इसके बाद बीएसपी के ईडी वर्क्स के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL ने अकादमिक सहयोग के लिए ASCI हैदराबाद से किया एमओयू साइन
The post SAIL ISP-DSP के डायरेक्टर इंचार्ज BP Singh ने चयन के बाद ठुकराया नेशनल एल्युमिनियम कंपनी के CMD का पद appeared first on Suchnaji.