R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Vivo Y300 launch expected november 2024 80w charging sony sensor

Vivo Y300 : स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) बहुत जल्‍द वाई (Y) सीरीज में एक नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने वाला है। Vivo Y300 नाम की इस डिवाइस के बारे में कुछ जानकारियां मिली हैं। कुछ स्‍पेसिफ‍िकेशंस लीक हुए हैं। साथ में लॉन्‍च टाइमलाइन और कलर ऑप्‍शंस की भी डिटेल है। याद रहे कि पिछले महीने ही Vivo Y300+ को भारत में कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले के साथ लॉन्‍च किया गया था। फोन की कीमत 23,999 रुपये थी। इसका मतलब है कि Vivo Y300 इस सीरीज का बेस मॉडल होगा। 

माईस्‍मार्टप्राइस की रिपोर्ट में दावा है कि Vivo Y300 को इस महीने के आखिर में पेश किया जाएगा। हालांकि सटीक लॉन्‍च डेट वहां भी मेंशन नहीं है। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि अपकमिंग डिवाइस को टाइटेनियम इंस्‍पायर्ड डिजाइन में लाया जा सकता है। यह तीन कलर ऑप्‍शंस- फैंटम पर्पल, टाइटेनियम सिल्‍वर और एमरेल्‍ड ग्रीन में आएगी। 

Vivo Y300 के बैक में Sony IMX882 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी कैपिसिटी का तो पता नहीं, पर फोन में 80वॉट की चार्जिंग मिलने की उम्‍मीद है। क्‍योंकि प्‍लस मॉडल में पहले ही कर्व्‍ड एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया जा चुका है। ऐसे में बेस मॉडल वाला यह फोन फ्लैट डिस्‍प्‍ले में आ सकता है।  

वीवो Y300 Plus को भारत में 16 अक्टूबर 2024 को लॉन्‍च किया गया था। फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। उसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है। वीवो Y300 Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर लगा है। 5 हजार बैटरी के साथ 44W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी टाइप सी, 3जी और 4जी सपोर्ट है। 

इस महीने लॉन्‍च होने वाले Vivo Y300 के कुछ फीचर वीवो Y300 Plus से मिलते-जुलते हो सकते हैं। खासतौर पर बैटरी क्षमता। प्रोसेसर के लेवल पर बदलाव नजर आ सकता है। हो सकता है कि कंपनी मी‍डियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट को प्रमुखता दे।
 

Related Articles

Back to top button