R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

देश के नामचीन फ्लाइओवर और ब्रिज में भिलाई स्टील प्लांट का स्पेशल सरिया और प्लेट

  • भिलाई इस्पात संयंत्र ने सितंबर 2023 से जून 2024 की अवधि के दौरान कुही फ्लाईओवर परियोजना में उपयोग हेतु 8 से 32 मिलीमीटर व्यास में 7126 टन टीएमटी बार्स की आपूर्ति की है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। राष्ट्रीय महत्व की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) का स्टील लग रहा है। सरिया और प्लेट की सप्लाई लगातार की गई।

ये खबर भी पढ़ें: तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारी ने की आत्महत्या, साय सरकार का आदेश, जांच करेंगे संभाग आयुक्त

मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना, जिसे भारत की बुलेट ट्रेन परियोजना के रूप में जाना जाता है, उसमें भी स्पेशल स्टील बीएसपी (Special Steel BSP) का लगा है। इसके अलावा भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल अटल सेतु, अरुणाचल प्रदेश में सेला टनल, हिमाचल प्रदेश में अटल टनल, देश की राजधानी में निर्मित सेंट्रल विस्टा परियोजना और जम्मू-कश्मीर में बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल शामिल हैं, में उपयोग हेतु बड़ी मात्रा में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने वांछित ग्रेड के टीएमटी बार और प्लेट्स की आपूर्ति की है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कई फ्लाईओवर परियोजनाओं और रेलवे ओवर ब्रिज के लिए वांछित ग्रेड के स्टील की आपूर्ति कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारी ने की आत्महत्या, साय सरकार का आदेश, जांच करेंगे संभाग आयुक्त

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने सितंबर 2023 से जून 2024 की अवधि के दौरान कुही फ्लाईओवर परियोजना में उपयोग हेतु 8 से 32 मिलीमीटर व्यास में 7126 टन टीएमटी बार्स की आपूर्ति की है। वर्ष 2023-24 के दौरान महाराष्ट्र में निर्मित एक राजमार्ग परियोजना के लिए बीएसपी द्वारा लगभग 5500 टन प्लेट्स की आपूर्ति की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश एनकाउंटर: भिलाई स्टील प्लांट के मकान पर कब्जा और वसूली का था धंधा, सेक्टर 6 अनफिट ब्लॉक था ठिकाना

वर्ष 2023-24 के दौरान, वर्धा-यवतमाल आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) परियोजना के लिए बीएसपी द्वारा लगभग 1610 टन प्लेट्स, एंगल और टीएमटी की आपूर्ति की गई है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना, जिसे भारत की बुलेट ट्रेन परियोजना के रूप में जाना जाता है, में उपयोग हेतु बड़ी मात्रा में टीएमटी बार्स की आपूर्ति की है।

ये खबर भी पढ़ें: बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर की होगी स्थापना, सीएम ने दी सौगात

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने मुंबई में समुद्र के ऊपर निर्मित अटल सेतु पुल के लिए 13,800 टन टीएमटी बार्स और 2080 टन प्लेट्स की आपूर्ति की है। संयंत्र ने पूर्व में भी मुंबई में निर्मित बांद्रा-वर्ली सी लिंक परियोजना में उपयोग के लिए बड़ी मात्रा में टीएमटी बार्स और रॉड्स की आपूर्ति की है। असम राज्य में बने ढोला-सादिया पुल के लिए स्टील की आपूर्ति की है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र से ताज़ा खबर, प्रोडक्शन आंकड़ों की रेस में ये सबसे आगे

संयंत्र ने नई दिल्ली में निर्मित सेंट्रल विस्टा परियोजना में उपयोग हेतु लगभग 8500 टन टीएमटी बार्स की आपूर्ति की है। संयंत्र ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल के निर्माण में उपयोग के लिए 5922 टन टीएमटी बार्स, 6454 टन प्लेट्स और 56 टन स्ट्रक्चरल्स सहित 12,432 टन वांछित ग्रेड के स्टील की आपूर्ति की है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, कर्मचारी जख्मी, कमर-कलाई में चोट

The post देश के नामचीन फ्लाइओवर और ब्रिज में भिलाई स्टील प्लांट का स्पेशल सरिया और प्लेट appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button