R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

Vivo Y18t Price in India 9499 Launched 5000mAh Battery 50MP Camera Specifications Buy Options

Vivo Y18t को भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा न करते हुए इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन ई-स्टोर्स पर खरीदने के लिए लिस्ट कर दिया है। नए किफायती Y-सीरीज स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन को Unisoc चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाला केवल एक ही वेरिएंट मिलता है। रियर में 50MP मेन कैमरा है और आगे की तरफ 8MP शूटर है। फोन में धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटेड बिल्ड मिलने का भी दावा किया गया है।
 

Vivo Y18t price in India, availability

Vivo Y18t को केवल एक रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। भारत में इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,499 रुपये है। फोन को जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश कियागया है। वर्तमान में फोन Vivo इंडिया ई-स्टोर और Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
 

Vivo Y18t specifications

डुअल-सिम (नैनो) Vivo Y18t स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलता है। नए Vivo फोन में 6.56-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन 4GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज टाइप से लैस Unisoc T612 चिपसेट पर काम करता है। रैम को स्टोरेज का इस्तेमाल कर 8GB वर्चुअली बढ़ाया (8GB फिजिकल + 8GB वर्चुअल) जा सकता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है।

Vivo Y18t में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर दिया गया है। फोन ब्लूटूथ 5.2, FM रेडियो, OTG और Type-C पोर्ट से लैस है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए इसे IP54 रेट किया गया है।

Vivo Y18t में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी दावा करती है कि फुल चार्ज में फोन 62.53 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 6.8 घंटे तक का PUBG प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। इसका माप 163×75.58×8.3 mm और वजन लगभग 185 ग्राम है।

Related Articles

Back to top button