R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Redmi Turbo 4 launch date december leaked 6000mah battery 1.5K display

चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) इस साल और अगले साल की शुरुआत में एक के बाद एक डिवाइसेज लॉन्‍च करने वाली है। Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro पिछले महीने लॉन्‍च हो चुके हैं। सीरीज का अल्‍ट्रा मॉडल जनवरी में आएगा। इस महीने कंपनी Redmi K80 सीरीज को ला रही है, जिसमें बेस मॉडल के अलावा प्रो मॉडल शामिल होगा। कहा जाता है कि दिसंबर में Redmi Turbo 4 को उतारा जा सकता है। टिप्‍सटर स्‍मार्ट पिकाचु (Smart Pikachu) ने यह बताया है। उनका अनुमान है कि Redmi Turbo 4 में 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्‍प्‍ले मिलेगा। 

याद रहे कि रेडमी ने इसी साल फरवरी में Turbo 3 स्‍मार्टफोन को चीन में पेश किया था। अगर Redmi Turbo 4 भी इसी साल लॉन्‍च होता है, तो ये एक साल में दो रेडमी टर्बो फोन होंगे। पिछले महीने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया था कि Redmi Turbo 4 और Turbo 4 Pro को लॉन्‍च किया जा सकता है। 

टिप्सटर ने बताया था कि Redmi Turbo 4 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 और Redmi Turbo 4 Pro में स्नैपड्रैगन 8एस जनरेशन 4 प्रोसेसर दिए जा सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन पिछली सीरीज जैसा फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन बरकरार रखेंगे। Redmi Turbo 4 और Turbo 4 Pro दोनों में नई बैटरी टेक्नोलॉजी दी जा सकती है, जिससे फोन के इंटरनल आर्किटेक्चर को बदले बिना 6,000mAh से ज्यादा की बैटरी मिल सकती है।

Turbo ब्रैंड Redmi Note Turbo स्मार्टफोन का एक स्पिनऑफ है, जिसे कंपनी परफॉर्मेंस फ्लैगशिप सीरीज बनाना चाहती है, ऐसे फोन जो टॉप लेवल K लाइनअप और नोट मिडरेंज के बीच में आते हैं। Turbo 3 में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर दिया गया था तो ऐसे में अब Turbo 4 में चौथी जनरेशन का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होना आम बात है।

अगस्‍त में Redmi Turbo 4 को IMEI डेटाबेस में देखा गया था। फोन का मॉडल नंबर 2412DRT0AC बताया गया था। दावा था कि चीन में Turbo 4 नाम से आने वाला मॉडल ग्‍लोबल मार्केट में POCO F7 होगा।
 

Related Articles

Back to top button