R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Realme Narzo N65 5G with 6GB RAM Price drop to Rs 10998 Amazon offer details

Realme Narzo N65 5G को इस वक्त बेहद सस्ते प्राइस में खरीदने का मौका है। यह फोन आकर्षक फीचर्स से लैस है और अफॉर्डेबल सेग्मेंट में लॉन्च किया गया था। फोन का 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 11 हजार रुपये से भी सस्ता हो गया है। फोन पर जबरदस्त सेल ऑफर है। लिस्टेड प्राइस पर मिलने वाले डिस्काउंट के अलावा इस पर कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड के माध्यम से एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी लिया जा सकता है। आइए जानते हैं इसे कहां से खरीदा जा सकता है और ऑफर का लाभ कैसे लिया जा सकता है। 

Realme Narzo N65 5G को Amazon ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इस वक्त सबसे सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन का 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,998 रुपये में उपलब्ध है। यूजर्स को इस पर 1500 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है जो चेकआउट के टाइम पर आपके सामने रिफ्लेक्ट होगा। इसके अलावा इस फोन को अगर ग्राहक Amazon ICICI Bank Credit Card समेत कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स के माध्यम से खरीदता है तो एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकता है। 
 

Realme Narzo N65 5G Specifications

Realme Narzo N65 5G में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 720 x 1604 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस किया है। जिसके साथ में 4 जीबी रैम या 6 जीबी रैम का ऑप्शन मिल जाता है। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 

Realme Narzo N65 5G में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है। फ्रंट में यह 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.3, GPS, USB Type-C आदि का सपोर्ट मिल जाता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग फीचर भी जोड़ा गया है। यह अम्बेर गोल्ड और डीप ग्रीन कलर्स में आता है। 
 

Related Articles

Back to top button