R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

पीके सरकार बने सेलम स्टील प्लांट के ईडी, भिलाई डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मिलकर ये कहा…

  • एसोसिएशन को विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भिलाई स्टील प्लांट किं तरह सेलम भी और नई ऊंचाइयों को छुएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई (Diploma Engineers Association Bhilai) ने भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के सीजीएम सर्विसेज पीके. सरकार को कार्यकारी निदेशक  (एसएसपी सेलम) के पद पर प्रोन्नति प्राप्त करने पर बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी जी, ईपीएफओ और मंत्रीजी कैसे कटेगी 1000 में जिंदगी, रो रहे पेंशनभोगी

इस अवसर पर आयोजित एक विशेष बैठक में डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन(Diploma Engineers Association) के सदस्यों ने पी.के. सरकार का अभिनंदन किया और उनके सफल नेतृत्व व संयंत्र में उनके योगदान की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बीएसपी स्कूलों के 235 बच्चों में बंटा 36.27 लाख

बातचीत के दौरान पीके. सरकार ने संयंत्र में डिप्लोमा इंजीनियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “डिप्लोमा इंजीनियर्स हमारे संयंत्र की रीढ़ हैं। उनके समर्पण और तकनीकी कौशल के बिना संयंत्र के सुचारू संचालन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने हमेशा प्लांट के विकास में अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन ढंग से निभाया है।”

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में टाइगर की मौत पर सीएम के कड़े तेवर, वनरक्षक-वनपाल निलंबित

उन्होंने डिप्लोमा इंजीनियर्स की कार्यकुशलता और नवाचार की भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके निरंतर योगदान ने भिलाई स्टील प्लांट को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने एसोसिएशन को उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन (Diploma Engineers Association) के पदाधिकारियों ने पी.के. सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि आप जैसे अनुभवी अधिकारी जिन्होंने लंबे समय तक डिप्लोमा इंजीनियर्स के साथ काम का अनुभव है व उनके तकनीकी कौशल और समर्पण को अच्छे से जाना व परखा है।

ये खबर भी पढ़ें: OP Jindal University को मिले कई अवॉर्ड, नवीन जिंदल की मेहनत ला रही रंग

हमे विश्वास है कि इस वर्ग के कैरियर ग्रोथ हेतु पॉलिसी बन सकेगी जो कंपनी हित मे विशेष सहायक होगी।  एसोसिएशन को विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भिलाई स्टील प्लांट किं तरह सेलम भी और नई ऊंचाइयों को छुएगा।

ये खबर भी पढ़ें: OP Jindal University को मिले कई अवॉर्ड, नवीन जिंदल की मेहनत ला रही रंग

The post पीके सरकार बने सेलम स्टील प्लांट के ईडी, भिलाई डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मिलकर ये कहा… appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button