R.O. No. : 13028/ 96
विविध ख़बरें

आज मुख्यमंत्री करेंगे नेहरू नगर रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण

दिन में 18 घंटे बंद रहती थी रेलवे क्रासिंग, हजारों यात्रियों को मिलेगी सुविधा

       दुर्ग। नेहरू नगर रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवरब्रिज कल 22 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों लोकार्पित होगा। 37 करोड़ रुपये की लागत से बने इस ब्रिज से बड़ी आबादी को सुविधा होगी और उनका अमूल्य समय बच सकेगा। अभी अमूमन 18 घंटे रेलवे क्रासिंग बंद रहती है। मुख्यमंत्री रात सात बजकर 10 मिनट में नेहरू नगर पहुंचेगे। इस अवसर पर वे 90 हितग्राहियों को ई-रिक्शा भी प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री आज डॉ खुबचंद बघेल पुण्यतिथि कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे। वे दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर ग्राम मोरिद पहुंचेंगे और दोपहर 3 बजे कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात राजनांदगांव जिले के लिए रवाना होंगे। रात 7 बजकर 10 मिनट को वे पुनः ओवरब्रिज लोकार्पण कार्यक्रम के लिए दुर्ग आएंगे।

अवैधानिक रूप से संचालित चिकित्सकीय कार्य बंद होगी

       दुर्ग। बैकुण्ठधाम रोड युग निर्माण विद्यालय भिलाई के पास श्री राजेश पंजवानी द्वारा अवैधानिक रूप से चिकित्सकीय कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मिली शिकायत के आधार पर संबंधित व्यक्ति को तत्काल चिकित्सकीय कार्य बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। उनके द्वारा निर्धारित चिकित्सा योग्यता नहीं होने एवं नर्सिंग होम एक्ट लायसेंस नहीं होने के बावजूद चिकित्सकीय कार्य किया जा रहा था। चिकित्सकीय कार्य तत्काल बंद नहीं किए जाने पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

रोजगार मेला का आयोजन 25 फरवरी को  

       दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केन्द्र तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बिहान, दीनदयाल उपाध्याय, ग्रामीण कौशल्य योजना, जिला कौशल ग्रामीण विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में 25 फरवरी को प्राप्त 10 बजे से संभागीय कार्यालय दुर्ग में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें 12 निजी नियोजकों के द्वारा रोजगार मेला के माध्यम से  युवक-युवतियों की भर्ती की जाएगी। जिसमें नियोजक स्विग्गी, सेफ एक्सप्रेस, टीमलीस ग्रुप, कीटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड, शाही एक्सपोर्ट्स, श्री कृष्णा इंडस्ट्रियल सर्विसेस, नव किसान, प्रगति होम केयर सर्विसेस, अलर्ट सिक्योरिटी, टाॅक्स सिक्योरिटी, एमपीटीए एवं सुमीत बाजार द्वारा फ्रेशर के पद पर भर्ती की जाएगी।  

Related Articles

Back to top button