विविध ख़बरें
राजनीतिज्ञ, विचारक, संगठक, लेखक, कलाकार सर्वप्रतिभा संपन्न थे डाॅ. खूबचंद बघेल : भूपेश बघेल
ग्राम मोरिद में डाॅ. बघेल की पुण्यतिथि के अवसर पर पहुंचे
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों को किया संबोधित
कहा डाॅ. बघेल ने विकसित छत्तीसगढ़ और खुशहाल किसान का सपना देखा था, हम इस दिशा में कर रहे कार्य, खेती होगी लाभप्रद, लोग अधियारा नहीं खोजेंगे, खुद खेती करना चाहेंगे
दुर्ग। डाॅ. खूबचंद बघेल ने विकसित छत्तीसगढ़ और खुशहाल किसान का सपना देखा था और इसके लिए जीवन भर संघर्ष किया। हम उनके सपनों का छत्तीसगढ़ बनाएंगे। इस दिशा में ठोस निर्णय लिए गए हैं। खेती अब लाभप्रद होगी। लोग अधियारा नहीं खोजेंगे, अब वे खुद खेती करना चाहेंगे। डाॅ. बघेल की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम मोरिद पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने इस अवसर पर डाॅ. बघेल की प्रतिमा को अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी एक विषय में ही विशेषज्ञता प्राप्त करना भी दुर्लभ होता है लेकिन डाॅ. बघेल के व्यक्तित्व की विशेषता रही कि वे एक साथ कई विषयों में पूरी पकड़ रखते थे। वे राजनीतिज्ञ, विचारक, संगठक, लेखक, कलाकार सभी थे। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के संघर्ष की दिशा में डाॅ. बघेल के योगदान को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूला सकता। छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर देखे गए उनके स्वप्न को पूरा करने की दिशा में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे।
याद किया छत्तीसगढ़ भातृ संघ के कार्यक्रम को
मुख्यमंत्री ने डाॅ. बघेल के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि 1967 में राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ भातृसंघ के कार्यक्रम में डाॅ. बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य की हुंकार भरी। उनके और साथियों के संघर्ष को परिणति मिली और छत्तीसगढ़ राज्य अभी उन्नीसवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। छत्तीसगढ़ राज्य को समृद्ध करने की दिशा में बहुत सा काम करना है और इस संकल्प के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में किसानों के लिए पर्याप्त राशि रखी क्योंकि किसानों के संतोष के बगैर किसी तरह की ठोस उपलब्धि हासिल नहीं की जा सकती। अब खेती तरक्की करेगी तो छत्तीसगढ़ भी तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों के साथ ही केसीसी वाले किसानों के राष्ट्रीयकृत बैंक के कृषि ऋण की माफी भी की गई। हम 2500 रुपए में धान खरीद रहे हैं।
चरवाहों को भी करेंगे मजबूत
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बुनियाद पशुधन से है। चरवाहों से हैं। हम मनरेगा के माध्यम से ऐसे कार्य करेंगे जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। चरवाहों को भी आर्थिक रूप से मजबूत करेंगे। दैहान में पशुधन के लिए चारे आदि का पर्याप्त इंतजाम होगा। ग्रामीण युवकों को गोबरगैस प्लांट के लिए प्रशिक्षित करेंगे। जैविक खाद भी उपलब्ध होगा। इससे खेती में लगने वाली लागत घटेगी। डीएमएफ से किसानों के लिए जुटेगी अधोसंरचना. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम नालों का रिचार्ज करेंगेए इससे भूमिगत जल का स्तर बढ़ेगा। नालों में पानी रहेगा। नालों के किनारे खेती करने वाले किसान पानी ले सकेंगे। इसके लिए बिजली की लाइन आदि की सुविधा के लिए डीएमएफ से व्यवस्था कराई जाएगी।
#######
कृषि संगोष्ठी एवं किसान मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
कोटवार व शिक्षाकर्मी सम्मलेन में करेंगे शिरकत
दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 23 फरवरी को जिले के ग्राम खपरी में आयोजित कृषक संगोष्ठी एवं किसान मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे जिला बेमेतरा से प्रस्थान कर शाम 4.20 बजे ग्राम खपरी (कुम्हारी) आएंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 4.40 बजे विकासखण्ड मुख्यालय पाटन पहुंचेंगे। यहां आयोजित कोटवार व शिक्षाकर्मी सम्मलेन में सम्मिलित होकर संध्या 6.40 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए रवाना होंगे।
#######
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में दी गई जानकारी
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित आनंद ने आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य अंतर्गत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत एक जनवरी 2019 की स्थिति में सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने का कार्य किया गया है। इसके अलावा मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन करने, नाम काटने, स्थान परिवर्तन की कार्यवाही भी की गई है। उन्हांेने जानकारी दी कि संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत जिले में 36 हजार 382 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। मतदाता सूची के अवलोकन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील कार्यालय में उपलब्ध रहेगा। इस दौरान जिले के कोई भी नागरिकगण उपस्थित होकर मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं। विशेष अभियान के तहत 2 एवं 3 मार्च 2019 को स्पेशल केम्प आयोजित किया जाएगा। जिसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम काटने, संशोधन करने संबंधी आवेदन लिये जाएंगे। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।