R.O. No. : 13207/ 51
Business-व्यवसाय

Mukesh Ambani Backed Addverb Technologies Humanoid Robot Launch in 2025 Rivals Tesla Optimus

इंडिया-बेस्ड रोबोटिक्स स्टार्टअप, Addverb अपना ह्यूमनॉइड रोबोट (Humanoid robot) डेवलप कर रही है, जिसे कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ के अनुसार 2025 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। एडवर्ब टेक्नोलॉजीज को मुकेश अंबानी द्वारा फंड किया गया है और कंपनी पहले से ही रोबोटिक्स सॉल्यूशन मुहैया करा रही है। निश्चित तौर पर दुनिया भर में, खासतौर पर चीन और अमेरिका में ह्यूमनॉइड्स बनाने की रेस लगी हुई है और अब ऐसा प्रतीत होता है कि भारत भी इस रेस में कूदने के लिए तैयार है। एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में हुए एक इवेंट में टेस्ला ऑप्टिमस (Tesla Optimus) को दिखाया था, जो पहली नजर में भविष्य से आया एक रोबोट लगता है।

ब्लूमबर्ग से बातचीत करते हुए एडवर्ब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के को-फाउंडर और सीईओ संगीत कुमार ने कहा कि कंपनी अगले साल अपना पहला ह्यूमनॉइड रोबोट पेश करेगी। कंपनी का लक्ष्य ग्लोबल मार्केट में अपना वर्चस्व स्थापित करना है। वर्तमान में चीन में कई टेक दिग्गज इसी क्षेत्र में अपने पैर जमा चुके हैं और Tesla सहित कुछ अमेरिकी कंपनियां भी ह्यूमनॉइड के दुनिया के सामने पेश कर चुकी हैं।

Addverb का ह्यूमनॉइड भी एलन मस्क की टेस्ला, बोस्टन डायनेमिक्स, फिगर एआई, एजिलिटी रोबोटिक्स जैसे टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स से सीधी टक्कर लेने के लिए कमर कस रही है। फिलहाल कुमार ने अपकमिंग ह्यूमनॉइड की खासियतों से पर्दा नहीं उठाया है और न ही इसके बारे में कोई भी अन्य जानकारी दी है, लेकिन 2024 लगभग खत्म हो चुका है और हम 2025 में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में आने वाले समय में हम इसे लेकर अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद करते हैं।

एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने भी Addverb में बड़ा निवेश किया है और Reliance व Nvidia भारत और दुनियाभर में AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने के लिए हाथ मिला चुके हैं। हाल ही में मुंबई में हुए Nvidia AI Summit 2024 में Nvidia के सीईओ, जेनसेन हुआंग और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन, मुकेश अंबानी के बीच AI और इसके भविष्य को लेकर लंबी बातचीत हुई थी।

अपने इंटरव्यू में सीईओ संगीत कुमार ने ब्लूमबर्ग को बताया था कि नोएडा स्थित एडवर्ब के ह्यूमनॉइड रोबोट फैशन, रिटेल और एनर्जी जैसे उद्योगों से संबंधित कार्य कर सकते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button