R.O. No. : 13028/ 96
Business-व्यवसाय

Redmi Note 14 Series teased 200MP camera 90W charging may launch 3 models

Xiaomi एक के बाद एक भारत में स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च करने वाली है। कल Redmi A4 5G को पेश किया जाएगा, जिसके सबसे अफॉर्डेबल 5G फोन के रूप में लॉन्‍च होने की उम्‍मीद है। इसमें एकदम लेटेस्‍ट ‘स्‍नैपड्रैगन 4एस जेन2′ प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा कंपनी ने Redmi Note 14 सीरीज के लॉन्‍च का संकेत भी दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि जल्‍द यह भी भारतीय मार्केट में दस्‍तक देने वाली है। 

इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने बताया था कि वह Redmi Note 14 सीरीज को भारत में दिसंबर में पेश करेगी। खास यह है कि कंपनी ने Redmi Note 13 लाइनअप को इस साल की शुरुआत में पेश किया था और अब वह साल खत्‍म होते-होते नई रेडमी नोट सीरीज ला रही है। 

हालांकि टीजर में रेडमी नोट 14 सीरीज का जिक्र नहीं है, पर मीडिया रिपोर्टों में यह अनुमान लगाया गया है कि कंपनी Note 14 सीरीज की ही बात कर रही है। तीन मॉडल इस सीरीज में लॉन्‍च किए जा सकते हैं। इनमें Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ शामिल हो सकते हैं। चीन में ये फोन पहले ही आ चुके हैं। 
 

Related Articles

Back to top button