Vivo to Launch Y300 This Week in India, May Get 50 Megapixel Primary Camera, Samsung, Poco, Infinix
इस स्मार्टफोन में 12 GB तक RAM और 512 GB तक की स्टोरेज हो सकती है। Y300 में 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। इस स्मार्टफोन के डुअल रियर कैमरा सिस्टम में 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ Aura लाइट भी होगी। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि Y300 को 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 80 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
Y300 को तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का प्राइस 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच हो सकता है। हाल ही में Vivo ने अपनी Y सीरीज में Y300 Plus को देश में पेश किया था। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच 3D कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 695 दिया गया है। Y300 Plus में 8 GB का RAM और 128 GB की स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट का प्राइस 23,999 रुपये का है। इसे ग्रीन और ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है।
डुअल-सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच फुल HD (1,080×2,400 पिक्सल) 3D कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। यह 6 nm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में 8 GB का LPDDR4X RAM और 128 GB की UFS 2.2 स्टोरेज है। इसके RAM को वर्चुअल तरीके से 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Y300 Plus के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Sensor, Battery, Market, Demand, Specifications, Launch, Vivo, Variants, Storage, Video, Camera, Prices