R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

Samsung to Pay USD 118 Million for Infringing Patents

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर सैमसंग पर पेटेंट के उल्लंघन के लिए अमेरिका में लगभग 11.8 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। यह मामला हाई-परफॉर्मेंस मेमोरी चिप्स में डेटा से जुड़ी प्रोसेसिंग में सुधार के लिए टेक्नोलॉजी से जुड़ा है। सैमसंग को यह जुर्माना कंप्यूटर मेमोरी फर्म Netlist को चुकाना होगा। 

पिछले वर्ष भी कंपनी को Netlist से जुड़े एक मामले में 30 करोड़ डॉलर से अधिक चुकाने का ऑर्डर दिया गया था। इसके अलावा Netlist ने कुछ महीने पहले चिप बनाने वाली कंपनी Micron से एक अलग कानूनी मामले में 44 करोड़ डॉलर से अधिक का मुआवजा हासिल किया था। इस बारे में सैमसंग और Netlist के प्रवक्ता ने टिप्पणी के लिए भेजे गए निवेदनों का उत्तर नहीं दिया। अमेरिका में टेक्सस की अदालत में इस मामले में फैसला देने वाली ज्यूरी ने पाया है कि सैमसंग ने जानबूझ कर पेटेंट से जुड़ा यह उल्लंघन किया था। इस वजह से इसमें जज जुर्माने को तीन गुना तक बढ़ा सकते हैं। 

लगभग दो वर्ष पहले Netlist ने सैमसंग के खिलाफ कानूनी मामला दायर किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि सैमसंग के कंप्यूटिंग सर्वर्स और डेटा से जुड़ी अन्य टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल होने वाले मेमोरी मॉड्यूल्स ने उसके पेटेंट्स का उल्लंघन किया है। Netlist ने बताया कि उसके इनोवेशंस से मेमोरी मॉड्यूल्स की पावर एफिशिएंसी में बढ़ोतरी हुई है और इससे यूजर्स कम अवधि में डेटा की बड़ी मात्रा से उपयोगी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि, सैमसंग ने पेटेंट के उल्लंघन के आरोपों से इनकार किया है। कंपनी की दलील है कि पेटेंट्स वैध नहीं थे और उसकी टेक्नोलॉजी Netlist के इनोवेशंस से अलग तरीके से कार्य करती है। 

सैमसंग ने अमेरिका के डेलावर में Netlist के खिलाफ भी एक कानूनी मामला दायर किया था। इसमें Netlist पर अंतरराष्ट्रीय मापदंडों का पालन करने के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी के लिए निष्पक्ष लाइसेंस देने की बाध्यता को तोड़ने का आरोप लगाया गया था। सैमसंग का Galaxy Z Flip FE जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अफोर्डेबल रखने के लिए कंपनी की Galaxy Z Flip सीरीज की तुलना इसके फीचर्स में कुछ कमी हो सकता है। हालांकि, इसमें सैमसंग की Galaxy S24 सीरीज के समान प्रोसेसर दिया जा सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electronics, Samsung, Demand, Sensor, Market, Patent, Computer, Netlist, Smartphones, Penalty, America, Data, Technology

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button