R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

BSP OA: जीएम PR जैकब कुरियन संग बीएसपी से ये अधिकारी हो रहे रिटायर, यहां विदाई समारोह

  • ओए-बीएसपी द्वारा नवम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा नवम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह मंगलवार को सायं 7.00 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग, प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Assoiation) ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए नवम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी ने 45 मिनट में की 10 किलोमीटर की दौड़, जीता अवॉर्ड

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 131 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसमें से जनवरी से अक्टूबर 2024 तक के कुल 114 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है। इस माह कुल 10 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों जिनमें 1 जीएम इंचार्ज, 5 जीएम, 1 डीजीएम तथा 3 एजीएम शामिल है। इनके सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: BSL OA ने ED सीआर महापात्रा, अनिल कुमार, एमपी सिंह और BSP के ईडी ऑपरेशन राकेश कुमार को दी बधाई, देखिए फोटो

इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों हेतु रिटायरमेंट इनवेस्टमेंट प्लानिंग पर एक प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की जीएम, दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनते देखा

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में ये

जैकब कुरियन-जीएम (पीआर), हरीश कुमार साहू-जीएम (प्रोजेक्ट) आशा रानी पाठक, जीएम इंचार्ज (पर्चेस) बिरजू पासवान, जीएम (सीओसीसीडी), अजय कुशवाहा, डीजीएम (ओएचपी), दीपक कुमार नायक, एजीएम (प्रोजेक्ट), अमित कुमार श्रीवास्तव, जीएम (कांट्रेक्ट सेल), राजीव वर्मा, जीएम (एसएमएस-3), उमेश बांधे, डीजीएम (दल्ली), पलक कांती बरूआ, एजीएम (एमडब्ल्यूआरएम), शमरेस कुमार मिश्रा, एजीएम (एफएंडपीएस) एवं टीडी प्रदीप, एजीएम (एसएमएस-3)। ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की जीएम, दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनते देखा

The post BSP OA: जीएम PR जैकब कुरियन संग बीएसपी से ये अधिकारी हो रहे रिटायर, यहां विदाई समारोह appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button