R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

टीसीएस रूलर आईटी क्विज नेशनल फाइनल 2024 का विजेता बना बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10, पुरस्कार 1 लाख का

  • विजेता का ख़िताब हासिल कर 1 लाख रूपए की शिक्षा स्कॉलरशिप राशि जीती और शहर का नाम रोशन किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई-टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Bhilai-Tata Consultancy Services) की ओर से नेशनल रूरल आईटी क्विज (National Rural IT Quiz) का आयोजन बैंगलुरु में किया गया, जिसमें देश के 10 राज्यों के क्षेत्रीय फाइनलिस्ट विजेता विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

ये खबर भी पढ़ें: जीवन प्रमाण पत्र: भारत में 77 लाख को चाहिए पेंशन, दिया जीवित होने का प्रमाण, पढ़िए डिटेल

आईटी क्विज में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए, भिलाई के बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 ने प्रतियोगिता में विजेता का ख़िताब हासिल कर 1 लाख रूपए की शिक्षा स्कॉलरशिप राशि जीती और शहर का नाम रोशन किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारियों – अधिकारियों की जान खतरे में, CITU ने नो एंट्री टाइम बदलने का दिया लेटर

14 वर्षीय छात्र तनिष कुमार साहू 21 नवंबर, 2024 को बेंगलुरु टेक समिट के दौरान आयोजित 25वें टीसीएस ग्रामीण आईटी क्विज के राष्ट्रीय चैंपियन बनकर उभरे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारियों – अधिकारियों की जान खतरे में, CITU ने नो एंट्री टाइम बदलने का दिया लेटर

कंप्यूटर साइंस के व्याख्याता आशीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 9वीं के छात्र तनिष कुमार साहू विजेता बने। बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 की प्रधानाचार्य सुमिता सरकार ने बताया, कि विद्यालय इस प्रतियोगिता में गत वर्ष भी विजेता बना था।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ – गुरु घासीदास – तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व

इससे पूर्व भी एक बार विजेता एवं एक बार उपविजेता रहा चुका है। टीसीएस ने विजेता और उपविजेता छात्रों को क्रमशः 1,00,000 रुपये और 50,000 रुपये की शिक्षा छात्रवृत्ति से सम्मानित किया। तनिष ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद टीसीएस से 1,00,000 रुपये की शैक्षिक छात्रवृत्ति हासिल कर खिताब अपने नाम किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अधिकारियों की पत्नी पहुंचीं भिलाई स्टील प्लांट, ये क्या हो गया श्रीमान

विदित हो कि कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, बीटी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के कई शहरों से 5.6 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। नेशनल फाइनल में पांच आकर्षक खंडों के माध्यम से छात्रों के तकनीकी ज्ञान का मूल्यांकन किया गया। दस क्षेत्रीय फाइनलिस्ट ने नेशनल फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त की।

ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी @67: National Mineral Development Corporation का 67वां स्थापना दिवस, ये रहा खास

इस प्रतियोगिता के विजेताओं को कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एनएस बोसराजू और टीसीएस बेंगलुरु के क्षेत्रीय प्रमुख सुनील देशपांडे सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: सेक्टर एरिया में 23 नवंबर तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानिए समय

The post टीसीएस रूलर आईटी क्विज नेशनल फाइनल 2024 का विजेता बना बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10, पुरस्कार 1 लाख का appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button