R.O. No. : 13047/ 53
विविध ख़बरें

SAIL BSL: डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने दिलाई शपथ, 58 अधिकारियों को दिया मंत्र

  • सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन के लिए यह आवश्यक है कि कार्यस्थल पर आपके पास सुरक्षा जांच सूची होनी चाहिए और उसके पालन की समीक्षा करनी चाहिए।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बीएसएल (SAIL Bokaro Steel Plant Limited) के अधिशासियों का निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में “रुबरु” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएसएल के 58 अधिशासी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब

संवाद कार्यक्रम के आरम्भ में निदेशक प्रभारी की अगुवाई में सभी ने सुरक्षा शपथ ली। सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) कुमार रजनीश ने “सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन तथा आगे का रास्ता” की थीम पर एक प्रस्तुतीकरण किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL को ग्रेट प्लेस टू वर्क नहीं मानता BAKS, सर्वे में है फर्जीवाड़ा, रखिए कर्मचारियों के प्रश्न भी

प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सुरक्षा और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना तथा सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने, संभावित खतरों की पहचान करने और प्रभावी सुरक्षा उपायों को लागू करने के बारे में बताया गया. निदेशक प्रभारी ने बताया कि कैसे दैनिक जीवन में सुरक्षा व्यवहार को शामिल करने से एक सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: 70 ओवन और हर दिन 93 पुशिंग की सौगात लेकर आई कोक ओवन बैटरी-2

उन्होंने कहा कि सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन के लिए यह आवश्यक है कि कार्यस्थल पर आपके पास सुरक्षा जांच सूची होनी चाहिए और उसके पालन की समीक्षा करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की वरीय प्रबंधक श्रीमती प्रीति कुमारी ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: 25 लाख रिश्वत लेने पर East Coast Railway Visakhapatnam के DRM को CBI ने किया गिरफ्तार, 87 लाख कैश, 72 लाख के आभूषण बरामद

The post SAIL BSL: डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने दिलाई शपथ, 58 अधिकारियों को दिया मंत्र appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button