R.O. No. :
विविध ख़बरें

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह का दौरा कार्यक्रम

       दुर्ग। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह 27 दिसंबर को दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सुबह 7ः25 बजे रेल मार्ग से दुर्ग आएंगे। 7ः30 से 11ः00 बजे सर्किट हाउस दुर्ग में समय आरक्षित किया गया है। सुबह 11ः00 बजे स्वर्गीय श्री मोतीलाल वोरा के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अपरान्ह 12ः00 बजे दुर्ग से रायपुर के लिए रवाना होंगे।

 

विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक 28 को

       दुर्ग। विधिक सेवा योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला न्यायालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिले के समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों को उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

 

शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित

दुर्ग। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों के युक्तियुक्तकरण के तहत् नगर पालिका निगम भिलाई-चरौदा में संचालित 14 दुकानों के संचालन के लिए 11 जनवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। दुकान संचालन के लिए निर्धारित शर्तों और प्रक्रिया के लिए इच्छुक आवेदनकर्ता खाद्य शाखा से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा पीएचडी हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी को

       दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा पीएचडी में प्रवेश हेतु यूजीसी के निर्देशानुसार ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित किये जाने का प्रस्ताव है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर दिनांक 01 जनवरी 2021 से 500 रूपये निर्धारित शुल्क एवं आवेदन आॅनलाईन करने की सुविधा उपलब्ध होगी। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 19 विषयों में आयोजित होगी। इन विषयों में शिक्षा, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, वाणिज्य, गणित, भू-विज्ञान, भौतिक, रसायन, वनस्पतिशास्त्र, प्राणीशास्त्र, माइक्रोबायलाॅजी, बायोटेक्नोलाॅजी, गृहविज्ञान शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button