R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Realme Neo 7 Launch Date December 11 7000mAh Battery 240W Charging Expected Specifications Details

Realme Neo 7 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। पिछले कुछ महीनों में फोन के स्पेसिफिकेशन्स और इनके डिजाइन को लीक किया जा चुका है। हालांकि, अब मुख्य डिटेल कंपनी की ओर से आई है। नए स्मार्टफोन के लॉन्च में अब कुछ दिनों का समय बचा है। फोन को पहले AnTuTu बेंचमार्क पर 20 लाख से ज्यादा स्कोर के साथ लिस्टेड देखा जा चुका है। इसमें 6500mAh से ज्यादा क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है। वहीं, कुछ अफवाहों ने 7,000mAh की संभावना तक जताई है। इसमें 240W चार्जिंग आउटपुट मिलने की भी खबर है।

चीन में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, वीबो पर अपने आधिकारिक चैनल के जरिए Realme ने अपकमिंग Neo 7 की लॉन्च डेट कंफर्म की। कंपनी ने बताया कि अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल को चीन में 11 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। चीन के लोकल समय के हिसाब से लॉन्च इवेंट शाम 4 बजे शुरू होगा। कंपनी का कहना है कि इसमें फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस और जबरदस्त ड्यूरेबिलिटी मिलेगी और यह मिड-रेंज मार्केट को हिला डालेगा!

अबी तक Realme ने अपकमिंग हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स को टीज करना शुरू नहीं किया है। हालिया लीक्स की मानें तो इसमें MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट मिलेगा। बैटरी पैक के 7,000mAh होने की उम्मीद है। जैसा कि हमने बताया, फोन को AnTuTu टेस्ट में 2 मिलियन से अधिक का स्कोर मिल चुका है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP68-रेटेड रेट किए जाने का अनुमान लगाया गया है।  एक अन्य लीक में बताया गया था कि फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला पैनल मिलेगा। वहीं, इसकी मोटाई 8.5mm हो सकती है।

वहीं, Realme Neo 7 की कीमत को भी कंफर्म किया जा चुका है, जिसमें बताया गया था कि इसे चीन में CNY 2,499 (लगभग 29,100 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button