बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के बच्चों ने दिखाई सृजनात्मक क्षमता
सूचनाजी न्यूज, भिलाई| बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10, भिलाई (BSP Senior Secondary School, Sector-10, Bhilai) में क्रिएटिविटी पर आधारित एक सत्र का आयोजन किया गया। सत्र को पूर्व निदेशक (पी एंड ए), शिपिंग कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (Shipping Corporation of India Limited) एसपीएस जग्गी ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की महाप्रबंधक शिखा दुबे, प्रधानाचार्य सुमिता सरकार, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: BSP OA: जीएम PR जैकब कुरियन संग बीएसपी से ये अधिकारी हो रहे रिटायर, यहां विदाई समारोह
जग्गी ने सहयोग, सतर्कता और जिज्ञासा जैसे सृजनात्मकता के सिद्धांतों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को समझाया और उन्हें रोचक गतिविधियों में शामिल किया। उन्होंने सृजनात्मकता के विभिन्न चरणों, तैयारी, अन्वेषण, सत्यापन, इन्क्यूबेशन और उत्सव पर भी जोर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: सेल भिलाई इस्पात संयंत्र: मैत्री बाग में मना 39वां कब-बुलबुल उत्सव, बच्चों ने की मस्ती
उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया और युवा छात्रों में उभरते विभिन्न दृष्टिकोणों को सराहा। आयोजन में कक्षा नवमीं से 12 वीं तक के तीस छात्रों ने इस सत्र में भाग लिया। जिन्हें छह टीमों में बांटा गया। इन टीमों को अपना नाम रखने को कहा गया, और इन टीमों – वेद, वायु, ब्रेनस्टार्मर्स, ड्रीमरर्स, बोल्ट व एक्सपैंडर्स ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर कुछ नया सृजनात्मक सोचने की कोशिश की।
ये खबर भी पढ़ें: ILO की भारत रोज़गार रिपोर्ट 2024: भारत में युवा बेरोज़गारी दर वैश्विक स्तर से कम, EPFO रिपोर्ट में ये
इस सत्र ने छात्रों को अपनी सृजनात्मक क्षमता को समझने और नवाचार एवं सृजनात्मकता के बारे में गहरी समझ विकसित करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान किया। संचालन सिसिली दिनकर एवं अाभार प्रदर्शन कक्षा 12 वीं की छात्रा चिन्मयी मुखर्जी ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: सेल भिलाई इस्पात संयंत्र: मैत्री बाग में मना 39वां कब-बुलबुल उत्सव, बच्चों ने की मस्ती
The post बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के बच्चों ने दिखाई सृजनात्मक क्षमता appeared first on Suchnaji.