R.O. No. : 13047/ 53
Business-व्यवसाय

OnePlus 12R price cut down to Rs 32999 on Amazon Black Friday Sale offer details

OnePlus के पॉपुलर स्मार्टफोन OnePlus 12R को इस वक्त Amazon पर सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह कंपनी का सब-फ्लैगशिप फोन है जो Amazon Black Friday सेल में डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। फोन में कुई बेहतरीन स्पेसफिकेशंस और फीचर्स को कंपनी ने यूजर्स के लिए ऑफर किया है। आइए जानते हैं फोन पर कितना डिस्काउंट है और इसे कैसे खरीदा जा सकता है। 

OnePlus 12R Amazon Black Friday Sale Offer
OnePlus 12R का रिटेल प्राइस यूं तो ₹39,999 है लेकिन सेल में इसे 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह इसके 8 जीबी रैम, 128 जीबी वेरिएंट की कीमत है। वहीं, फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये में आता है लेकिन इसे सेल में 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ओरिजनल प्राइस 45,999 की बजाए 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

फोन पर कंपनी ने एडिशनल डिस्काउंट भी दिया है। OneCard, Federal Bank, और RBL Bank क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर फोन को Rs 3,000 और अधिक कम में खरीदा जा सकता है। इसके बाद फोन के 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की प्रभावी कीमत 32,999 रुपये हो जाती है। वहीं, 16 जीबी रैम, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये हो जाती है। यानी इस ऑफर के बाद फोन Rs 7 हजार तक सस्ता हो जाता है। 

OnePlus 12R अभी भी एक बढ़िया स्मार्टफोन के रूप में देखा जाता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि इसमें तीन एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे जबकि 4 चार साल तक कंपनी सिक्योरिटी अपडेट देगी।
 

Related Articles

Back to top button