R.O. No. : 13047/ 53
छत्तीसगढ़रायपुर

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने दुर्ग में धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

स्थापना दिवस पर पार्टी के उद्देश्यों और जनसेवा का लिया संकल्प

       भिलाई। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में जिला अध्यक्ष निशिगंधा तिरपुड़े के नेतृत्व में और प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती हेमा वर्मा की उपस्थिति में पार्टी का स्थापना दिवस भिलाई में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव और संगठन प्रभारी मुकेश वर्मा तथा महिला प्रकोष्ठ की अन्य प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहीं।

       कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पद्म विभूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान जी को श्रद्धांजलि दी गई। जिला अध्यक्ष निशिगंधा तिरपुड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुजाता जंगम, प्रदेश सचिव श्रीमती सुमन चौधरी और अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया।

       महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों को पार्टी की विचारधारा और उद्देश्यों पर जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पार्टी गांव-गांव तक अपनी पहुंच बना रही है और बाबा साहब व रामविलास पासवान जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

       स्थापना दिवस का समापन केक काटने और उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच उत्साहपूर्ण माहौल के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती राजेश्वरी जनबंधु, श्रीमती सुधा सिंह राठौड़, श्रीमती किरण बांसोड़, श्रीमती रंजन गजभिए समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

       मुकेश वर्मा ने इस अवसर पर कहा, “लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) समाज के हर वर्ग तक अपनी पहुंच बना रही है। यह स्थापना दिवस पार्टी की एकजुटता और हमारे संकल्प को मजबूत करने का अवसर है।”

Related Articles

Back to top button